योगी के मंत्री का शूटआउट पर बयान,अपराधियों को ही लग रही गोली ; विपक्ष ने उठाए सवाल सीबीआई जांच की मांग

लखनऊ.एप्पल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में योगी सरकार में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है। वाराणसी पहुंचे धर्मपाल सिंह ने लखनऊ एनकाउंटर पर कहा कि योगी सरकार में कोई गलत एनकाउंटर नहीं हो रहा है। गोली उसे ही लग रही है जो वास्तव में क्रिमिनल है। समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडाराज था,माफिया राज था वही तीन-तड़ाम कर रहे हैं। बाकी सब ठीक-ठाक है।उन्होंने कहा कि,अपराध पर कोई समझौता नहींहोगा। जहां से राजाओं का राज्य समाप्त होता है वहां से योगी राज शुरू होता है। न्याय सबको, तुष्टीकरण किसी को नहीं। जो गलती करेगा उसको दंड मिलेगा, किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।कांग्रेस-सपा ने किया सीबीआई जांच की मांग :कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि,निर्दोष मृतक विवेक तिवारी के घर पहुंचाकांग्रेस प्रतिनिधि मंडल और हत्या की सीबीआई जांच की मांग की। प्रवक्ता ने बताया कि,यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के निर्देश पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल डॉ आरपीत्रिपाठी के नेतृत्व में विवेक तिवारी के घर पहुंच कर दुःख और संवेदना व्यक्तकिया है।डॉ आरपीत्रिपाठीनेविवेक तिवारी की पुलिस के द्वारा रात में अकारण हत्या पर रोष जताया और परिवार को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है और न्याय के लिये आपकी लड़ाई कोर्ट से सड़क तक लड़ेगी और न्याय दिलाएगी।वहींवरिष्ठकांग्रेसनेता प्रभाकर पांडेयने कहा प्रदेशसरकार में अपराधों की संख्या बढ़ी है, निर्दोष लोगों की हत्या की जा रही है,उत्तर प्रदेश में जंगलराज ब्याप्त है, कांग्रेस मांग करती है कि इस दुखद घटना की सीबीआईजांच हो और पीड़ित परिवार को एककरोड़ सात्वना राशि दी जाय व 17 महीने में मुख्यमंत्री कानून व्यवस्थासंभालनेमें असफल रहे हैं। श्री पांडेय ने कहा कि, ऐसे अयोग्य मुख्यमंत्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नही हैं, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ इस्तीफा दें। कांग्रेस नेइस वारदात का विरोध में कैंडेलमार्चभी निकाला गया।वहीं समाजवादी पार्टी का भी प्रतिनिधिमंडल मृतक विवेक के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त किया और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए जिससे परिवार कोन्यायमिल सके।यह थी वारदात :यूपी पुलिस की गोली का शिकार होकर शुक्रवार को जिस युवक ने अपनी जान गंवाई उनका नाम विवेक तिवारी है। विवेक की दो बेटियां हैं। अबतक की रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक आईफोन की लॉन्चिंग से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने उनपर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल विवेक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
up minister dharampal gave statement on lucknow shootout opposition demands
कांग्रेस ने इस वारदात का विरोध में कैंडेल मार्च भी निकाला
विवेक के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त किया





