ये Apps इंस्टॉल कर पता लगाएं कि किसने देखी आपकी WhatsApp प्रोफाइल

टेक डेस्क। Whatsapp आज इस कदर हमारी जिन्दगी का अभिन्न अंग बन गया हैं कि इसे हम बार—बार चेक करते है कि कहीं किसी का मैसेज तो नहीं आया। Whatsapp की उपयोगिता और लोकप्रियता को इस तरह से भी समझा जा सकता है कि भारत में इसे करीब 20 करोड़ यूजर्स रोज इस्तेमाल करते हैं।
आपके दिल में अक्सर यह ख्याल आता होगा की कौन हमारी डीपी या अकाउन्ट देखता है और आप सोचते है कि यह सब कैसे पता किया जाय या आपके Whatsapp अकाउंट को दिनभर में कितने लोग देखते हैं, तो अब आपको सोचने कि जरूरत नहीं है। आज हम आपको ऐसे दो एप का नाम बता रहें जिन्हे डाउनलोड़ करके आसाीन से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके WhatsApp अकाउंट को दिनभर में कितने लोगों ने देखा है। तो जानते हैं इन ऐप्स के बारे में।
यह भी पढ़े: iPhone लवर्स के लिये खुशखबरी, अब न्यू लांच फोन EMI पर आसानी से मिलेंगें
पहाला ऐप है – -Who Visit My Watsapp
Profile इस ऐप को अबतक 5 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है। Play Store पर इसे 4.1 स्टार मिला है, जिसे 17 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। इस ऐप की साइज 3.8MB है। यह ऐप आपको पिछले 24 घंटों का ही डाटा देता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको मोबाइल मार्केट भी डाउनलोड करना होगा। इसके कुछ फीचर्स पेड हैं। इसके अलावा यह ऐप Android स्मार्टफोन्स पर ही काम करता है। इस ऐप में भी आपको ऊपर दिए ऐप्स जैसे सारे फीचर्स मिलते हैं।
दूसरा ऐप है – Whats Tracker-
इस ऐप को आप फ्री में Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को अबतक 1 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है। Play Store पर इसे 3.8 स्टार मिला है, जिसे 1 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। इस ऐप की साइज 12MB है। यह ऐप आपको बताता है कि आपके प्रोफाइल को दिनभर में कितने लोगों ने देखा है। इन लोगों में वो यूजर्स भी शामिल हो सकते हैं जिनका नंबर आपने अपने कॉन्टैक्ट में सेव न किया हो। हालांकि इस ऐप की कई परेशानियों को यूजर्स ने नोटिस भी किया है। इसके अलावा इसके कुछ फीचर्स पेड भी हैं। इसके अलावा यह ऐप Android स्मार्टफोन्स पर ही काम करता है। ऐप आपको 24 घंटों का ही डाटा देता है।
The post ये Apps इंस्टॉल कर पता लगाएं कि किसने देखी आपकी WhatsApp प्रोफाइल appeared first on Live Today | Live Online News & Views.