ये हैं भारत के करोड़पति IAS, छापेमारी में घर से मिले 800 करोड़

l_IAS-A-mohan-1461996993हैदराबाद।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के पास से 800 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है। मामला आंध्र प्रदेश  का है। आईएएस का नाम ए मोहन बताया जा रहा है। एटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी में इस बात का खुलासा हुआ है।  

ACB ने सीज की संपत्ति

शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आंध्र के डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ए मोहन के घर छापा मारा। छापेमारी बाद पता चला है कि उनके पास 800 करोड़ की संपत्ति है। एसीबी की टीम ने अधिकारी की संपत्तियों को सीज कर दिया है।

तीन जगहों पर हुई छापेमारी

एसीबी की छापेमारी की कार्रवाई तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में की गई। इस मामले में कार्रवाई जारी है। हो सकता है आगे और भी खुलासा हो। बता दें इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। 

Back to top button