ये स्मार्टफोन इतने सस्ते और कहीं नहीं मिलेंगे, सोच लो… कहीं देर न हो जाए

एमेजॉन ने अपनी वेबसाइट पर फैब फोन्स फेस्ट का आयोजन किया है। इस दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। ई-कॉमर्स कंपनी टॉप फोन्सल पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। साथ ही यहां नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन, एक्सचेंज डिस्काउंट, फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 750 रुपये की छूट दी जा रही है।
कंपनी द्वारा इस सेल का आयोजन 23 दिसंबर तक के लिए किया जा रहा है। सेल के दौरान वनप्लस 7टी, रेडमी के20 प्रो और वनप्लस 7 प्रो जैसे कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये सेल आज यानी 19 दिसंबर से शुरू हुई है और ये 23 दिसंबर तक जारी रहेगी।
फैब फोन्स फेस्ट के तहत वनप्लस 7टी को 34,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। ये कीमत 8जीबी रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। यानी यहां 3 हजार रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है। इसी तरह 8GB + 256GB वेरिएंट 37,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
साथ ही ग्राहक ऐमेजॉन सेल के दौरान एचडीएफसी बैंक कार्ड की मदद से 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। ऐमेजॉन द्वारा नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। वनप्लस 7 टी प्रो पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। हालांकि नो-कॉस्ट ईएमआई और एचडीएफसी कार्ड्स और ईएमआई पर 3,000 रुपये का इंस्टैट डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है।
रेडमी नोट 8 प्रो को यहां ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया है, साथ ही पहली बार यहां 7,400 रुपये तक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यहां 6GB + 64GB वेरिएंट की बिक्री 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की बिक्री 15,999 रुपये में हो रही है। ऐमेजॉन पर आईफोन एक्स आर को 45,000 रुपये में सेल किया जा रहा है। साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
रेडमी के 20 प्रो को 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। ग्राहक इसके 128GB और 256GB वेरिएंट को क्रमश: 24,999 रुपये और 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही यहां एक्सचेंज पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है। इसी तरह सेल में Redmi 7A को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। ऐसे में ग्राहक इसे 5,000 रुपये में खरीद सकते हैं।
इसी तरह ऐमेजॉन सेल में OnePlus 7 Pro के 8GB + 256GB वेरिएंट को 52,999 रुपये की जगह 42,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। यानी यहां 10 हजार रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है। यहां नो-कॉस्ट EMI और HDFC कार्ड पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी है। सेल के दौरान Xiaomi Mi A3, Oppo F11, Samsung Galaxy M30 और Redmi K20 जैसे स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। ग्राहक ऐमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर बाकी ऑफर्स देख सकते हैं।