ये सोलर कंपनी जल्द लाने वाली है आईपीओ, बेच सकती है 40% तक हिस्सेदारी

 प्राइमरी मार्केट बहुत जल्द ही नया आईपीओ आने वाला है। ये आईपीओ मेनबोर्ड कैटेगरी का होने वाला है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 1500 करोड़ फ्रेश इश्यू और 17.45 मिलियन इक्विटी शेयर्स जारी करने वाली है।

कहा निवेश करेगी पैसा?

एक कंपनी आईपीओ रिलीज कर पब्लिक से फंड जुटाने का काम करती है। इसे वे अलग-अलग तरह से निवेश करती है। विक्रम सोलर भी अपने आईपीओ के तहत 793.36 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने VSL Green Power के 3000 MW सोलर सेल में लगाएगी।

कब आएगा Vikram Solar IPO?

इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार आईपीओ को सेबी की तरफ से 29 मई को अप्रूवल मिल चुका था। कंपनी ने 30 सितंबर को सेबी में डीआरएचपी (DRHP) फाइल किया था। विक्रम सोलर शेयर बाजार में अगस्त में लिस्ट हो सकता है।

क्या काम करती है कंपनी?

व्रिकम सोलर मुख्य तौर पर सोलर पैनल्स बनाने का काम करती है। इनका मैन्युफैक्चरिंग उद्योग तमिलनाडु के पानीयार और पश्चिम बंगाल के फालाकाटा में स्थित है।

विक्रम सोलर के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ज्ञानेश चौधरी बताते हैं कि विक्रम सोलर में, हम इस बदलाव को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत को स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी में निर्भरता से प्रभुत्व की ओर बढ़ना होगा और बढ़ना चाहिए। हमारा सामूहिक चुनौती केवल क्षमता निर्माण करना नहीं, बल्कि विश्वसनीयता स्थापित करना है

सूत्रों के हवाले से कंपनी अपने ज्यादातर प्रोडेक्ट दूसरी कंपनी को बेचा करती है। वहीं लगभग 20 फीसदी उत्पाद रिटेल ग्राहकों को बेचा करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button