ये है ‘सेक्स रोग’ फैलाने वाले कीड़े, ब्रिटेन में चारों तरफ फैला है इसका खौफ…जाने क्या है सच!

इन दिनों ब्रिटिश कस्बों में एक नए प्रकार के कीड़े का आतंक फैला है। कस्बों के कई घरों और उद्यानों में ये कीड़ा पाया जा रहा है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस कीड़े को लेकर पूरे ब्रिटेन में अफवाह फैल गई है। कहा जा रहा है कि यह कीड़ा सेक्सुअली ट्रान्समिटेड डिसीज (STD) फैला रहा है।ये है 'सेक्स रोग' फैलाने वाले कीड़े, ब्रिटेन में चारों तरफ फैला है इसका खौफ...जाने क्या है सच!

कीड़े का भय से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। यहां तक कि लोग सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो और तस्वीरें अपलोड कर तमाम तरह के सवाल पूछ रहे हैं। पूछा जा रहा है कि क्या वाकयी इस कीड़े के काटने से व्यक्ति को किसी और व्यक्ति का रोग लग सकता है..? जाहिर है आप इससे वहां के लोगों की परेशानी का अंदाजा लगा सकते हैं।

जानिए क्या है सच..?
सोशल मीडिया सामने आए फोटोज में जो कीट दिखाया जा रहा है दरअसल वह ‘Harlequin ladybirds’ है। इन कीड़ों के विंग्स आम कीड़ों की तरह लाल रंग के न होकर काले हैं जो एशिया से नॉर्थ अमेरिका की ओर आ रहे हैं। हैरत की बात ये है कि इन कीड़ों से सेक्सुअल डिसीज फैलाने की अफवाह के बाद वैज्ञानिकों की टीम अलर्ट हो गई है।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ये सेक्सुअल डिसीज फैलाने में सक्षम नहीं हैं, पर ये जरूर है कि यह कीड़ा Laboulbeniales नामक एक फंगस इंसानी शरीर में पहुंचा सकते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि ये फंगस इंसानी शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।

ये भी पढ़े: Flipkart पर मची लूट सभी iPhone पर मिल रही है भारी छूट, एंड्रॉयड भी हुआ सस्ता

फिर क्या है खतरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंसान को इससे सीधे तौर पर कोई खतरा नहीं है, पर इन बाहरी कीड़ों की वजह से यहां मौजूद बग्स की अन्य प्रजातियों को खतरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button