ये प्राकृतिक नुस्खे देंगे आपके चहरे को चमक, बनाएँगे आपको खूबसूरत
चहरे पर होने वाले दाग-धब्बे और निशान आपकी खूबसूरती को कम करने का काम करते है जिनसे छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई सौन्दर्य उत्पाद उपलब्ध हैं। लेकिन पप्राकृतिक नुस्खों से किया गया उपाय ही सर्वोतम माना जाता हैं क्योंकि इनसे त्वचा को नुकसान भी नहीं होता है और चेहरे की सभी समस्याओं से छुटकारा भी मिल जाता हैं। तो आइये जानते है उन प्राकृतिक नुस्खों के बारे में जिनकी मदद से आप अपने चहरे की चमक को बढ़ा सकते हैं।
* अगर आपके चेहरे में मुहांसे हैं, तो आलू को उबाल लें। आलू के छिलकों को मुहांसे वाले स्थानों में लगाएँ। आपके मुंहासे खत्म हो जायेंगे।
* खूब सारा पानी पीजिये और अंदर से तरोताजा रहिये। इसेस शरीर से गंदगी बाहर निकलती है और बॉडी में नए सेल्स बनते हैं।
* एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है।
* तुलसी त्वचा को स्वस्थ और चमकीला रखने में कारगर है। तुलसी का पेस्ट बेसन और दही में मिला कर साफ त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 बार भी करें, तो कोहनियां साफ हो जाएंगी।
* एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है।
* संतरे के छिलकों के बारीक पाउडर में थोड़ा शहद व मलाई मिला कर हफ्ते में 2 बार इसका प्रयोग करें। कुछ ही दिनों में त्वचा पर इसके नतीजे नजर आएंगे।
* चोट का निशान हटाने के लिए लाल चन्दन को पानी में घिसकर लगाएँ। लगातार 20-25 दिन चोट के निशान वाले स्थान पर लाल चन्दन लगाने से आपको फर्क खुद नजर आने लगेगा।
* अगर आप ऑफिस के काम की वजह से देर रात तक जगती हैं और सुबह आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती तो, इससे आपकी स्किन पर असर पड़ सकता है। दिन में कम से कम 8 घंटे जरुर सोना चाहिये।