ये देख कर क्या आपको भी किसी की याद आई? सिग्नल पर स्टाइल से स्कूटी रोकती लड़की पर जब पूछा गया सवाल!

कई बार आपके जीवन में कुछ समस्याओं का हल नहीं मिलता है. पर कभी कभी कुछ लोग ऐसे मिल जाते हैं, जो उन समस्याओं का अनोखा हल निकाल लेते हैं. क्या हो अगर आपको ऐसा ही कुछ दिखे जिसमें कोई अनूठा तरीके का इस्तेमाल कर एक समस्या का हल निकाला गया हो. एक वायरल वीडियो में एक लड़की ने ऐसा किया, लेकिन समाधान से ज्यादा समस्या पर ध्यान गया और यूजर ने पूछ लिया कि ये देख कर क्या आपको भी किसी की याद आई? असल में वीडियो में कम हाइट की लड़की सिग्नल पर स्कूटी रोककर पैर टिकाने की समस्या का अनूठा हल दिखा रही है. लेकिन सवाल ने वीडियो को वायरल कर दिया है.
आसान नहीं था सिग्नल पर स्कूटी रोकना
वीडियो को देख कर आपको कुछ अजीब जरूर लग सकता है. कारण है कि लड़की का सिग्नल पर स्कूटी रोककर खड़ा होना और फिर ग्रीन लाइट के बाद वापस बैठकर आसानी से गाड़ी चलाते हुए आराम से निकल जाना. इससे पहले आप कुछ और सोचें हम आपको बता दें कि यह काम इस लड़की के लिए आसान नहीं था क्योंकि उसकी हाइट कम थी और उसके पैर स्कूटी पर बैठते समय जमीन को नहीं छू सकते थे.
क्यों खास था लड़की का ये काम?
जैसे ही लड़की सिग्नल के पास आती है वह गाड़ी धीमी करते हुए उस पर खड़ी होती है और गाड़ी रुकते ही उससे उतर जाती है और दोनों तरफ पैर रख खड़ी हो जाती है. इसके बाद वह सिग्नल हरा होने का इंतजार करती है, जैसे ही सिग्नल हरा होता है, वह तुरंत उछल कर गाड़ी पर बैठती है और तुरंत ही एक्सीलेटर रेज़ दे कर आसानी से गाड़ी आगे बढ़ाते हुए निकल जाती है.
किसको टैग किया?
इस्टाग्राम पर इस वीडियो को काशिफ खान ने अपने अकाउंट @itx_kkay से शेयर किया है जिसे 21 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. काशिफ ने वीडियो पर कैप्शन में लिखा है, “आपको पता है किसको टैग करना है.” बस फिर क्या था, लोगों ने लाइन से अपने बहन और छोटी हाइट वाले दोस्तों को टैग करना शुरू कर दिया और वीडियो वायरल हो गया.
क्या कहा लोगों ने?
कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इस वीडियो को फनी माना है. जबकि किसी को टैग कर रिएक्ट करने वाले ज्यादा हैं. मोहम्मद रिजवान माही ने पूछा है कि ये कौन सा स्कूटर है. वहीं कई लोगों ने लड़की के टेलैंट की भी तारीफ की है. कृसंगो दास ने लिखा है, “जब मैं छोटा था तो साइकिल से ऐसे ही उतर जाता था.”