ये टिप्स नहीं जानते होंगे आप मेकअप हाइलाइटर USE करने के…
आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है मेकअप हाइलाइटर उसे करने के टिप्स के बारे में। आपके मेकअप बैग में भले ही हाईलाइटर हमेशा मौजूद रहता है लेकिन इसे हर बार इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है। लेकिन जो लोग इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें इन पांच हैक्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिसकी मदद से आप इसका बेहतर प्रयोग कर सकें। हाईलाइटर से चीकबोन्स, नाक की टिप और जॉलाइन को फोकस किया जाता है। लेकिन आपके चेहरे के कुछ दूसरे हिस्से भी हैं जिन्हें हाईलाइट करने की ज़रूरत है।
ध्यान दीं वाली बात ये है की आप होठों पर हल्के से हाईलाइटर की परत लगाएं। इसका मतलब है कि पहले लिपस्टिक या फिर लिपग्लॉस लगाएं और उसके ऊपर हाईलाइटर लगाएं। अगर आप अपनी पिक्चर के लिए परफेक्ट पॉउट चाहती हैं तो लिप्स के बिल्कुल बीच में हल्का सा हाईलाइटर लगाएं।जब आप हाईलाइटर का प्रयोग करती हैं तो इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि ये सिर्फ चीकबोन्स या फिर जॉलाइन को ही डीफाइन करने के लिए नहीं होता है।
आप ब्लश के नीचे भी इसे यूज़ कर सकती हैं। मतलब आप पहले हाईलाइटर लगा कर फिर उसके ऊपर ब्लश अप्लाई कर सकती हैं। इसकी मदद से आपको अच्छा ग्लो मिलेगा। हाइलाइटर के इस्तेमाल से आपका मेकअप सबसे अलग और डिफरेंट दीखता है साथ ही कंटूरिंग भी परफेक्ट हो पाती है जो आपके फेस के हर फीचर्स को कितन ौभरणा है और किन एरिया हो हाईलाइट करना है उसपे फोकस करने में मदद करता है