ये कोई ‘भूत’ नहीं जिंदा इंसान है जो करता है ऐसा कारनामा, देख हो जाएंगे हैरान

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना के जसप्रीत सिंह कालरा को इंडिया का सबसे फ्लेक्सिबल ब्वॉय कहा जाता है। इसे रबरमैन के नाम से जाना जाता है। जसप्रीत अपनी पूरी गर्दन पीछे घुमा लेता है। जसप्रीत के इनक कारनामें को देख कर कुछ लोग कहते हैं यह कोई भूत ही कर सकता है।ये कोई 'भूत' नहीं जिंदा इंसान है जो करता है ऐसा कारनामा, देख हो जाएंगे हैरान

360 डिग्री पर हाथ घुमा लेता है कमर और गर्दन…

– जसप्रीत सिंह पंजाब के लुधियाना के बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 11वीं कक्षा के स्टूडेंट हैं।
– जसप्रीत 180 डिग्री तक गर्दन और कमर व 360 डिग्री पर हाथ घुमा लेता है।
– योग को प्रोफेशनल तरीके से करने की शुरुआत जसप्रीत ने पिछले साल की जसप्रीत का लक्ष्य वर्ल्ड का सबसे फ्लेक्सिबल मैन बनने का है।

ऐसे आया योग में करियर बनाने का आईडिया

– जसप्रीत बताते हैं कि जब वे 7वीं कक्षा में थे तो क्लास लगाने से बचने के लिए दोस्तों के साथ योग क्लास में पहुंच गए थे।
– दोस्त तो बस एक दिन ही गये, लेकिन मैंने रोजाना जाना जारी रखा।
– दसवीं कक्षा तक बस मौज मस्ती में ही योग करता। सॉफ्टबॉल, हैंडबॉल और योग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता। इनमें डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल पर भी खेला।

– एक दिन टीचर्स ने किसी एक खेल को चुनने के लिए कहा, जिसमें मैं अपना कैरियर बना सकूं।

ये भी पढ़ें:-  बाबा के लिए आधी रात को सड़को पर भक्त, छतों पर रखे डीजल-पेट्रोल और हथियार

रबरमैन के नाम से जाने जाते हैं जसप्रीत

– जसप्रीत का लक्ष्य वर्ल्ड का मोस्ट फ्लेक्सिबल मैन बनने और लिम्का और गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने का है।
– जसप्रीत बताते हैं कि इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए दो बार रिजेक्ट हुआ, फिर भी हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार रबड़ मैन के तौर पर नाम दर्ज करा लिया।
– इसके अलावा असिस्ट वर्ल्ड रिकार्ड में डेढ़ महीने पहले ही ग्रेटर फ्लेक्सिबल मैन इन वर्ल्ड के तौर पर नाम दर्ज करवाया है।
 
Back to top button