ये अभिनेता Kesari Chapter 2 देख हुआ दंग, बताया- कैसी है जलियांवाला बाग की अनकही कहानी?

जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ आवाज उठाने वाले सी शंकरन नायर की कहानी लेकर आई फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही खूब बज बना हुआ था। अब आखिरकार फिल्म रिलीज हो गई है। एक अभिनेता ने मूवी देखते ही बता दिया कि उन्हें यह कैसी लगी है।
18 अप्रैल को थिएटर्स में दस्तक देने वाली केसरी 2 का बीती शाम को प्रीमियर था। इस प्रीमियर में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अक्षय कुमार की फिल्म देखने पहुंचे। अब एक बॉलीवुड एक्टर ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है और फैंस से गुजारिश की है कि वे इसे बिल्कुल भी मिस न करें।
केसरी 2 देख इंप्रेस हुए विक्की कौशल
यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए केसरी 2 के साथ-साथ फिल्म के निर्देशक और स्टार कास्ट की तारीफ की है। पोस्टर शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, “बहुत सारी हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई एक अनकही कहानी। यह एक बेहतरीन निर्देशन वाली शुरुआत है करण त्यागी। हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को सेल्युलाइड पर लाने के लिए करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्र, आनंद तिवारी, अपूर्व मेहता और आदर पूनावाला को बधाई।”
विक्की कौशल ने केसरी 2 की स्टार कास्ट की तारीफ करते हुए कहा, “अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे और अमित सियाल बिल्कुल बेहतरीन। एकदम जादू है। बिल्कुल भी मिस न करें।”
विक्की भी दिखा चुके हैं जलियांवाला बाग की कहानी
मालूम हो कि खुद विक्की कौशल भी जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित फिल्म सरदार उधम में नजर आ चुके हैं। इसमें उधम सिंह की कहानी दिखाई गई थी जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के जिम्मेदार रेजिनाल्ड एडवर्ड हैरी डायर की हत्या की थी।
केसरी चैप्टर 2 के बारे में
केसरी चैप्टर 2 की कहानी सी शंकरन नायर के बारे में है जो पहले ब्रिटिश सरकार के लिए काम करते थे लेकिन जलियांवाला बाग हत्याकांड से इस कदर आहत हुए कि उन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ ही केस लड़ लिया और जीत भी हासिल हुई। फिल्म सीएस नायर का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं।