यूरोपीय देशों के साथ बातचीत से पहले ईरान का अमेरिका को संदेश

ईरान ने परमाणु कार्यक्रम को जारी रखने का एलान किया है। ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि इजरायल और अमेरिका के हमलों से ईरान के परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन हम परमाणु कार्यक्रम जारी रखेंगे।
ईरान में कोई भी नया परमाणु स्थल नष्ट कर दिया जाएगा : ट्रंप
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान जो भी नई परमाणु सुविधाएं बनाने का फैसला करेगा, उन्हें नष्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने फिर से कहा कि जून में अमेरिकी हमलों ने तीन परमाणु स्थलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया था। उन्हें पुन: सेवा में लाने में वर्षों लगेंगे।
यूरोपीय देशों के साथ बातचीत करेगा ईरान
सैन्य संघर्ष के बाद ईरान ने सोमवार को कहा कि वह इस सप्ताह यूरोपीय देशों के साथ अपने परमाणु कार्यक्रम पर नए सिरे से बातचीत करेगा, जिसकी मेजबानी तुर्किये करेगा। इस चर्चा में ईरानी अधिकारी ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के अधिकारियों के साथ मिलेंगे । बैठक में यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास भी शामिल होंगे।
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई ने अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा, “बातचीत का विषय स्पष्ट है, प्रतिबंधों को हटाना और ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम से जुड़े मुद्दे।”
अमेरिका और इजरायल ने किया था ईरान पर हमला
अमेरिका और इजरायल ने दावा किया है कि ईरान परमाणु बम बनाने के करीब है। इजरायल को डर है कि ईरान अपना परमाणु हथियार उसे बर्बाद करने के लिए करेगा। बता दें कि 13 जून को इजरायल ने ईरान पर हमला किया था। इसके बाद ईरान ने भी इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की।
दोनों देशों के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष में अमेरिका ने भी एंट्री ली। अमेरिका ने ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों पर हमले किए। इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों तक सैन्य संघर्ष चला।