यूपी सरकार की नई योजना: अब रूरल होम स्टे से पर्यटन उद्योग को मिलेगा नया घर

यूपी: सरकार ने नई नीति उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) एवं होम स्टे नीति 2025 बनाई है। ऐसे में अब रूरल होम स्टे से पर्यटन उद्योग को नया घर मिलेगा।

प्रदेश में बढ़ती पर्यटकों की संख्या को देखते हुए सरकार बेहतर और सुरक्षित रहने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नई नीति लागू कर चुकी है। पेइंग गेस्ट की पुरानी नीति को समाप्त करते हुए, नई नीति उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) एवं होम स्टे नीति 2025 बनाई है। शहर में होम स्टे और बेड एंड ब्रेकफास्ट के संचालन के अलावा रूरल होम स्टे भी खोला जा सकता है। सरकार के इस फैसले से अतिथियों की सेवा में सुधार होगा।

सरकार की नई नीति से देसी और विदेशी पर्यटकों को रहने का और बेहतर विकल्प मिलेगा और प्रदेश के पर्यटन उद्योग को नया घर मिलेगा। साथ ही लोगों को आय तथा रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। भवन स्वामी अब पांच की जगह छह कमरों से आय कर सकेंगे।

संयुक्त निदेशक (पर्यटन) दिनेश सिंह ने बताया कि अब बेड एंड ब्रेकफास्ट, होम स्टे और रूरल होम स्टे में पर्यटकों के सुविधा और सुरक्षा के मानकों के साथ संचालकों के हित का भी ध्यान रखा गया है। पहले पांच कमरों की अनुमति थी, वहीं अब संचालक अधिकतम छह कमरों के साथ चला सकते हैं।

नए नीति में बेड एंड ब्रेकफास्ट योजना का संचालन केयर टेकर निवास करके कर सकता है, जबकि होम स्टे और रूरल होम स्टे दोनों योजना में भवन स्वामी का परिवार के साथ निवास करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button