फाइनल हुई यूपी में बीजेपी की सरकार मिलेगा पूर्ण बहुमत: सर्वे

यूपी विधानसभा चुनावों के परिणाम एकतरफा बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। टाइम्स नाउ वीएमआर सर्वे में यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से बीजेपी को 202 सीटें मिलते हुए दिख रहा है। आपको बता दें कि यूपी विधानसभा के लिए ठीक बहुमत का आंकड़ा भी 202 सीटों का ही है। सर्वे में बीएसपी और एसपी-कांग्रेस गठबंधन को करारी हार मिलती दिख रही है।
फाइनल हुई यूपी में बीजेपी की सरकार मिलेगा पूर्ण बहुमत: सर्वे जनवरी 2017 के सर्वे के मुताबिक बीएसपी को 47 सीटें, कांग्रेस-एसपी गठबंधन को 147 सीटें और अन्य को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं। सर्वे की माने तो बीजेपी यूपी में अकेले दम पर सरकार बना सकती है।

टाइम्स नाउ वीएमआर सर्वे में सीटों के मामले में एसपी-कांग्रेस गठबंधन और बीएसपी को बहुत ज्यादा नुकसान होता दिख रहा है। हालांकि सर्वे के मुताबिक वोट शेयर के मामले में सबसे अधिक नुकसान एसपी-कांग्रेस गठबंधन को होता दिख रहा है।

2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 80 सीटें मिली थीं। कांग्रेस-एसपी की सीटों को जोड़ दिया जाए तो 2012 में इन दोनों दलों को मिलाकर 252 सीटें मिली थीं। टाइम्स नाउ वीएमआर सर्वे के मुताबिक बीएसपी को 33 सीटों और एसपी-कांग्रेस गठबंधन को 105 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। 2012 में मात्र 47 सीटें पाने वाली बीजेपी को सर्वे के मुताबिक 155 सीटों का फायदा होता दिख रहा है।
2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 26 फीसदी वोट मिले थे। कांग्रेस-एसपी के वोटों को मिला दिया जाए तो उन्हें 41 फीसदी वोट मिले थे। बीजेपी को 2012 के विधानसभा चुनावों में 15 फीसदी वोट मिले। टाइम्स नाउ वीएमआर सर्वे के मुताबिक बीएसपी को इस बार 24 फीसदी, एसपी-कांग्रेस को 31 फीसदी और बीजेपी को 34 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है।
प्यार में टूटा हुआ दिल कैसे संभालें, लोगों ने दिए ये जवाब

इस तरह सर्वे के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में बीएसपी को 2 फीसदी जबकि कांग्रेस-एसपी गठबंधन को 10 फीसदी वोटों का नुकसान होता दिख रहा है। बीजेपी सबसे अधिक फायदे में नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 19 फीसदी वोटों का फायदा हो सकता है।
Back to top button