यूपी: लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में सामने निकलकर आई ये बात

रविवार को लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। कोई सत्यता न होने की वजह से केस दर्ज नहीं कराया गया।

रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जांच के बाद धमकी में कोई सत्यता नहीं मिली। ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी इसके पहले भी मिल चुकी है। रविवार को लखनऊ सहित देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) को शरारती तत्वों ने मेल के जरिये एयरपोर्ट पर होने वाले हादसे की जानकारी दी। पड़ताल की गई तो धमकी में कोई झूठी पाई गई। इसके बाद पुलिस को मेल की जानकारी दी गई तथा कोई खतरा नहीं होने की बात कही गई।

एक घंटे डिजिटल अरेस्ट रखकर 60 हजार वसूले
साइबर जालसाज ने पुलिसकर्मी बनकर कृष्णानगर के कृष्णापल्ली निवासी हरिवंश लाल को एक घंटे डिजिटल अरेस्ट रखकर 60 हजार रुपये वसूल लिए। पीड़ित ने ठग के खिलाफ एफआईआर कराई है। हरिवंश लाल के मुताबिक 22 सितंबर को उन्हें व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उन्हें एक मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाया। जालसाज ने पूछताछ में सहयोग करने पर उन्हें बचाने की बात कही। डरे हरिवंश ने उसकी बात मान ली। इसके बाद शातिर ने पूछताछ के बहाने उन्हें एक घंटे डिजिटल अरेस्ट रखकर 60 हजार रुपये वसूल लिए। इंस्पेक्टर पीके सिंह के मुताबिक तफ्तीश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button