अमित शाह बोले, यूपी में बीजेपी की लहर नही सुनामी है, बनेगी पूर्णबहुमत की सरकार

लखनऊ: अमित शाह ने यूपी इलेक्शन को लेकर शनिवार को गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा- चुनाव से पहले लग रहा था कि बीजेपी की लहर है, लेकिन अब लग रहा है कि लहर नहीं सुनामी आने वाली है।

यूपी में बीजेपी की लहर

प्रियंका के सवाल पर उन्होंने कहा, “इस बारे में आप बीजेपी प्रवक्ता से पूछें। ये बताने का लेवल मेरा नहीं है।”

अमित शाह ने आगे कहा- “बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। हर जगह बीजेपी की तगड़ी बढ़त हुई है।”

“अब तक हुई वोटिंग में इस तरह की बात सामने आ रही है कि लोगों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया है। लोग परिवर्तन चाह रहे हैं।”

“दो-तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी हर सीट पर पहले नंबर पर है।”

प्रियंका के सवाल पर शाह बोले- लेवल रहने दो

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अमित शाह से पूछा गया कि प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी को किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं है।

इसके जवाब में अमित शाह ने कहा- “उनके बयान पर पार्टी का कोई प्रवक्ता जवाब दे देगा।” साथ ही मुस्कुराते हुए बोले- “उनके बारे में बात करना मेरे लेवल का नहीं है।”

अमित शाह ने सपा-कांग्रेस अलायंस पर कमेंट करते हुए कहा- “दोनों दल सत्ता के लिए एक हुए हैं। ये दो भ्रष्टाचारी कुनबों का गठबंधन है।”

“गठबंधन करके अखिलेश ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। अखिलेश में जीत के विश्वास का अभाव है।”

“अभी सुप्रीम कोर्ट ने अखिलेश के एक मंत्री पर रेप का केस दर्ज करने को कहा है। अखिलेश उसे लेकर भी खामोश हैं।”

“पूरे यूपी में अपराध चरम पर है। यहां किसान, व्यापारी, युवा, महिला और सभी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।”

“लखनऊ में एक महीने में 10 हजार लोग मेट्रो में बैठने गए और मायूस होकर वापस लौट आए, क्योंकि मेट्रो चली ही नहीं।”

“इस तरह की मेट्रो को हरी झंडी दिखाने का क्या फायदा जो चली ही नहीं। अखिलेश ने विकास के नाम पर धोखा दिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button