यूपी में जबरदस्त बारिश से कई शहर जलमग्न, गुजरात-महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट; हिमाचल में भूस्खलन की चेतावनी

मानसूनी बारिश उत्तर प्रदेश में जमकर बरस रही है। यूपी के अलग अलग जिलों में रोज बारिश हो रही है। शनिवार रात अलीगढ़, मथुरा मेरठ आदि बड़े शहरों में जमकर बारिश हुई जिसकी वजह से शहरों की सड़कों पर दो-दो फुट जलभराव हो गया। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को भी कई जिलों भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने छह जुलाई के लिए कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गोवा, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्र शामिल हैं।

हिमाचल में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त
बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन ने हिमाचल में सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 14 दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में करीब 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 अन्य लापता हैं। नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने के साथ, आईएमडी ने चेतावनी दी है कि छह जुलाई को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में अलर्ट
ओडिशा के कई जिलों में बारिश के कारण बड़े पैमाने पर जलभराव की खबर है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में छह जुलाई को भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम एजेंसी ने अपनी ताजा प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 06 और 07 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा, “पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में 8-10 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में 5-9 जुलाई के दौरान छह तारीख को जम्मू में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना जताई है।

10 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना
इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है तथा पूर्वी राजस्थान में 6 जुलाई तक और उसके बाद 9 और 10 जुलाई को भारी वर्षा की संभावना है। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने एएनआई को बताया कि मध्य प्रदेश और उत्तरी ओडिशा में दो हवाएं चल रही हैं, जो भारी बारिश के लिए अनुकूल हैं।

मंडी, कांगड़ा व सिरमौर में आज वर्षा का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने छह जुलाई को तीन जिलों मंडी, कांगड़ा और सिरमौर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। लाहुल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है।

इस दौरान कुछ स्थानों पर बाढ़ आने की संभावना जताई है। आगामी 24 घंटे बहुत भारी बताए जा रहे हैं। इस दौरान आवश्यक सेवाएं प्रभावित होने के साथ कई स्थानों पर भूस्खलन हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button