यूपी में आज झमाझम बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों में अचानक मौसम बदल गया। बारिश, तेज हवाएं और कई जिलों में ओले गिरने से मौसम सुहावना हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, बारिश की वजह से फसलों का काफी नुकसान हुआ और बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए। इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है और साथ ही 58 जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।

आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ समेत आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। तराई, पश्चिमी और बुंदेलखंड के 33 जिलों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 58 जिलों में गरज चमक संग बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। कई जिलों में ओले गिरने की भी संभावना है। बारिश और तेज हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

अगले कई दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में अचानक आया बदलाव अगले चार पांच दिन तक रहेगा। सात मई तक बादलों की आवाजाही रहेगी और कई जिलों में बारिश भी होगी। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही में अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना है।

Back to top button