यूपी: मतदाता पुनरीक्षण के जरिए प्रदेश में अपनी जमीन मजबूत करेगी भाजपा

भाजपा यूपी में भी मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के जरिये अपनी सियासी जमीन मजबूत करेगी। इसके मद्देनजर पार्टी ने प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला व मंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ मिलकर मतदाता सूची पुनरीक्षण में जुटने की रणनीति तैयार की है। पार्टी ने सभी बूथ पर काम करने वाले बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-2) को हर पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का टास्क दिया है। इसके लिए बीएलए-2 को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ मिलकर काम करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को हुई संगठनात्मक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने पंचायत चुनाव से पहले कराए जा रहे एसआईआर में पार्टी पदाधिकारियों को जुटने के निर्देश दिए। बैठक में सभी क्षेत्रीय व जिलाध्यक्षों के साथ ही जिला प्रभारियों को भी बुलाया गया था। अध्यक्ष और महामंत्री ने इस मौके पर वैसे तो पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के साथ ही आगामी कार्यक्रमों, संगठन की भावी कार्ययोजना पर भी चर्चा की। लेकिन सबसे अधिक जोर मतदाता पुनरीक्षण के दौरान भाजपा समर्थित मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने पर रहा। इसके लिए पार्टी नेतृत्व ने सभी पदाधिकारियों को एक परिपत्र दिया है, जिसमें मतदाताओं के नाम शामिल कराने के टिप्स दिए गए हैं।
बैठक में भूपेंद्र चौधरी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में जोड़ने का संकल्प लेकर अपने बूथों पर सक्रिय हों। प्रदेश अध्यक्ष ने 7 नवंबर को भारत के राष्ट्र गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर होने वाले समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं को सहभागिता करने के भी निर्देश दिए हैं। इस अभियान का प्रदेश संयोजक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी को बनाया गया है।
हर स्तर के पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें
वहीं, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण में हर स्तर के पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें। संगठन के प्रत्येक स्तर पर बूथ, शक्ति केंद्र और मंडल तक यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से न छूटे। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बूथ समितियां, स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाकर मतदाता सूची के संशोधन, नाम जोड़ने, सुधार और अपात्रों का नाम हटाने की प्रक्रिया में सक्रियता से काम करें। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान से पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं अभियान के संयोजको से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में पूरी गंभीरता और निष्ठा से जुड़ने की भी अपील की है। बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पार्टी द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। बैठक का संचालन पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने किया।





