यूपी: प्रदेश में जारी हुई स्कूलों की अवकाश तालिका

बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के परिषदीय व मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में नए साल 2026 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत स्कूलों में 33 दिन छुट्टी रहेगी। हालांकि होली और दिवाली की छुट्टियों के बीच में एक-एक दिन विद्यालय खोला जाएगा।

परिषद की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार होलिका दहन का अवकाश दो मार्च और होली का चार मार्च को है। इसके बीच में तीन मार्च मंगलवार को विद्यालय खोला जाएगा। इसी तरह नरक चतुर्दशी व दीपावली की छुट्टी आठ को, गोवर्धन पूजा नौ को और भैया दूज व चित्रगुप्त जयंती की छुट्टी 11 नवंबर को है। इस तरह 10 नवंबर मंगलवार को विद्यालय खुलेंगे।

इतना ही नहीं शिक्षक संगठनों ने कह है कि बसंत पंचमी, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, सरदार पटेल जयंती को स्कूल खुलते और कार्यक्रम होते हैं। इसके बाद भी यह अवकाश सूची में शामिल हैं। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार हरितालिका तीज या हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी या ललई छठ, जिउतिया या अहोई अष्टमी का अवकाश शिक्षिकाओं व पितृ विसर्जन की छुट्टी शिक्षक-शिक्षिका दोनों को देय होगी।

पांच जनवरी तक बंद रहेंगे सभी तरह के स्कूल

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को ठंड में गलन का तड़का लग गया। सर्द पछुआ हवाओं के चलते कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ी। कड़ाके की ठंड का ये दौर अभी जारी रहेगा। साथ ही 34 जिलों में घना कोहरा छाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के 12वीं तक के सभी स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। प्रदेश में इस समय अधिकतर जिले शीतलहर की चपेट में हैं। 

इसे देखते हुए पूर्व में सोमवार से बृहस्पतिवार तक 12वीं तक के विद्यालयों में छुट्टी की गई थी। शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे। अब फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बोर्डों आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।

इस क्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने माध्यमिक विद्यालयों व बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में पांच जनवरी तक छुट्टी के लिए निर्देश जारी किए हैं। 

20 मई से गर्मियों की छुट्टियां

इसी तरह गर्मी की छुट्टियां 20 मई से 15 जून तक और जाड़े की छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक होंगी। गर्मी व जाड़े में मौसम में बदलाव के मद्देनजर सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यालय के समय में आवश्यकतानुसार बदलाव किया जा सकेगा। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए अवकाश देय होंगे। गर्मी की इंटरवल 10.30 से 11 बजे तक और जाड़े में 12 से 12.30 बजे तक होगा। जबकि गर्मी की में कक्षाएं सुबह आठ से दो बजे तक और जाड़े में सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होंगी।

शिक्षक संगठनों ने उठाए सवाल

शिक्षक संगठनों ने कहा है कि वसंत पंचमी, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, सरदार पटेल जयंती को स्कूल खुलते और कार्यक्रम होते हैं। इसके बावजूद इन्हें अवकाश सूची में शामिल किया गया है। शिक्षक नेता निर्भय सिंह ने कहा यह गलत है।

वार्षिकोत्सव में बताएंगे आउट ऑफ स्कूल बच्चों के दुष्प्रभाव

 प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव को रचनात्मक गतिविधियों से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वार्षिकोत्सव पर शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों को शामिल करते हुए आउट ऑफ स्कूल बच्चों या निरंतर अनुपस्थित रहने के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए नाटक आदि का मंचन किया जाएगा।

विभाग की ओर से 31 जनवरी तक विद्यालयों में वार्षिकोत्सव के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। इसमें बच्चों में शिक्षा के महत्व, बच्चों की उपस्थिति, घर में पढ़ाई जारी रखने आदि पर भाषण प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं उनमें रचनात्मक कौशल के लिए लेखन, ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिताएं भी होंगी। लर्निंग बाई डूइंग के तहत निर्मित वस्तुओं के स्टॉल का प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके साथ ही सर्वाधिक उपस्थिति वाले पहले, दूसरे व तीसरे स्थान के बच्चे को सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। इसके उद्घाटन पर पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही वार्षिकोत्सव के आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाएगा। सभी अभिभावकों के साथ ही एसएमसी सदस्यों, पूर्व पंचायत सदस्यों, प्रधान आदि जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने इसके लिए 15 करोड़ का बजट जारी करते हुए सभी बीएसए को इसके व्यवस्थित तरीके से आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वार्षिकोत्सव का आयोजन सुबह 10 से दोपहर दो के बीच किया जाएगा। इसके आयोजन से पहले बीएसए, बीईओ के साथ और बीईओ प्रधानाध्यापक के साथ इसके लिए बैठकें करके आवश्यक तैयारी करेंगे।

खेल उत्सव का आयोजन भी होगा
महानिदेशक ने बताया है कि जनवरी में ही विद्यालयों में वार्षिकोत्सव के अलावा खेल उत्सव का भी आयोजन कराया जाएगा। इसमें कक्षा तीन से पांच के बच्चों के लिए 50 व 100 मीटर की दौड़, कक्षा पांच से आठ के बच्चों के लिए 100 व 200 मीटर की दौड़, सभी बच्चों के लिए रिले रेस का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके लिए भी अलग से बजट स्वीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button