यूपी: प्रदेश के 14 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

यूपी में मानसून एक बार फिर से लौट आया है। शुक्रवार की शाम को राजधानी लखनऊ में भारी बारिश हुई। आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है। बंगाल की खाड़ी में बृहस्पतिवार की शाम को विकसित हुए कम दबाव के क्षेत्र के असर से उत्तर प्रदेश में मानसून की वापसी देखने को मिली है। शुक्रवार को प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदाैली, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जाैनपुर, गाजीपुर, बलिया आदि में अच्छी बारिश हुई। शाम को करीब एक घंटे लखनऊ में हुई बारिश से सड़कें लबालब नजर आईं।

बारिश के दाैरान इन इलाकों में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। माैसम विभाग की ओर से शनिवार को दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड समेत कुल 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही 43 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का दाैर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा।

शुक्रवार की शाम तक प्रयागराज में सर्वाधिक 58.8 मिमी बारिश हुई। इसके बाद बस्ती में 53 मिमी, विंध्य क्षेत्र के चुर्क में 37.2 मिमी, अमेठी में 29 मिमी, कानपुर में 13.2 मिमी, बाराबंकी में 12 मिमी, बहराइच में 11.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की बंगाल की खाड़ी में विकसित हुए कम दबाव के असर से अगले दो-तीन दिन प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश के आसार हैं।

यहां भारी बारिश की संभावना
बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में।

इन जिलों में बिजली गिरने की आशंका
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कत्रौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

आंधी और पानी से छह घंटे तक बिजली गुल
राजधानी में शुक्रवार शाम करीब चार बजे आंधी-बारिश के चलते शहर से लेकर गांव की बिजली गुल हो गई। यह संकट तारों और ट्रांसफार्मरों पर पेड़ गिरने के कारण हुआ। मंत्री आवास सहित पांच उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति में व्यवधान आया। इस बिजली को सामान्य होने में दो से छह घंटे तक लगे।

वैसे तो शहर के 70 फीसदी इलाके शाम सात बजे तक रोशन हो गए, मगर 30 फीसदी लोग रात 10 बजे तक अंधेरे में रहे। मोहनलालगंज, गोसाईगंज, काकोरी, माल, बंथरा और मलिहाबाद की बिजली सामान्य होने में दोबारा शुरू हुई बारिश बाधा बनी। उधर, अहिबरनपुर उपकेंद्र पर बृहस्पतिवार आधी रात उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठी फटकार कर खदेड़ा। यह लोग बिजली संकट के विरोध में उपकेंद्र पर रात करीब 12 बजे पहुंचेे थे और एक बजे तक प्रदर्शन किया।

इन इलाकों में रहा संकट
मल्हौर ,सुरेंद्रनगर, विमल नगर, कमता, चिनहट तिराहा, गोमतीनगर के विराटखंड तीन-चार, विपुलखंड तीन, चार, पांच, सृजन विहार, पत्रकारपुरम चौराहा, विश्वास खंड, नेहरू एंक्लेव, विभूतिखंड, इंदिरानगर, कल्याणपुर, कुर्सी रोड, विकासनगर, देवा रोड, कमता, राजाजीपुरम के ई, एफ ब्लॉक, एफ ब्लॉक, थाना तालकटोरा, अशरफ नगर, सेक्टर 11,12, असियामऊ, किशोर विहार, रिफा कॉलोनी, हजरतगंज, जनपथ, हबीबुल्ला स्टेट, लालबाग, यूपीआईएल, मोतीनगर, सिटी स्टेशन, वजीरगंज, अमीनाबाद, चौक, अकबरीगेट, नूरबाड़ी, ऐशबाग, तालकटोरा, चौपटिया, अंबरगंज, राधा ग्राम, ठाकुरगंज, डालीबाग, जॉपलिंग रोड, निशातगंज, आलमबाग, आशियाना, कानपुर रोड, तेलीबाग, वृंदावन कॉलोनी, गोमतीनगर विस्तार, खदरा, त्रिवेणीनगर, सीतापुर रोड, आईआईएम रोड, जानकीपुरम अलीगंज, महानगर, निरालानगर आदि में दो छह घंटे तक उपभोक्ता बिजली संकट की चपेट में रहे। उधर, आशियाना क्षेत्र में शक्ति पॉवर हाउस पर पांच एमवीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर चालू किया गया।

पेड़ गिरने से अमेठी, मोहनलालगंज उपकेंद्र ठप
मोहनलालगंज, अमेठी उपकेंद्रों की लाइनों पर पेड़ गिरने के कारण बिजली गुल हुई तो 200 से ज्यादा गांव संकट की चपेट में आ गए। शाम 7:30 बजे एक्सईएन एसके सिंह ने बताया कि मोहनलालगंज उपकेंद्र से कस्बे व गांवों की बिजली चालू हो गई है। अमेठी की लाइन पर से पेड़ को हटाया जा रहा है। शुक्रवार को 33 केवी लाइन टूटने से मोहनलालगंज के 100 गांवों की बिजली भी गुल हुई। नगराम कस्बे व गांवों में बिजली संकट बरकरार है। नादरगंज उपकेंद्र, बनी उपकेंद्र बिजनौर उपकेंद्र इलाकों में भी बिजली व्यवस्था ध्वस्त नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button