यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में आज स्कूल-कॉलेज बंद; इन जिलों के लिए जारी हुए आदेश

उत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम की गंभीर परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कई राज्यों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अवकाश की पुष्टि के लिए अपने-अपने विद्यालय से संपर्क जरूर करें।

उत्तर भारत में लगातार जारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई राज्यों में आज यानी 4 सितंबर 2025 को स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। अभिभावकों और छात्रों से अपील है कि वे छुट्टी की सही जानकारी के लिए अपने-अपने विद्यालय से अवश्य संपर्क करें।

यूपी के कई जिलों में आज स्कूल बंद
मेरठ के डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने जिले में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने परिषदीय, राजकीय-अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों, सीबीएसई, आईसीएससी और मदरसा बोर्ड से संबद्ध नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी छात्रों के लिए 4 सितंबर को भी अवकाश घोषित किया है।

हापुड़ में भारी बारिश के कारण प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिले में 4 सितंबर को कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी बोर्डों के स्कूल बंद रहेंगे।

मथुरा जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है, जिससे कुछ स्कूलों में भी पानी घुस गया है। स्थिति को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने बुधवार और गुरुवार (3 और 4 सितंबर) को कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

आगरा में जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षा विभाग ने सभी माध्यमिक और अन्य बोर्ड के स्कूलों को चार सितंबर 2025 को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुसार भारी बारिश एवं जलभराव के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई एवं सभी बोर्ड के स्कूलों में प्री प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक का गुरुवार (चार सितंबर) को अवकाश रहेगा।

हाथरस में बारिश को देखते हुए 4 सितंबर को कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। बीएसए स्वाती भारती ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

सात सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और डाइट को 7 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। इस अवधि में शिक्षकों और कर्मचारियों का स्कूल/कॉलेज में उपस्थित होना आवश्यक नहीं है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें…

अंबाला, कैथल, रोहतक और झज्जर में शिक्षण संस्थान बंद
हरियाणा के अंबाला और झज्जर में शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। यह फैसला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। मौसम विभाग ने हरियाणा में पांच सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है जिसके चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

अंबाला में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों में चार सितंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, झज्जर में भी भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को आगामी 6 सितंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश स्कूल स्टाफ सदस्यों पर लागू नहीं होंगे और वह ड्यूटी पर रहेंगे।

कैथल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रीति ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए 4 सितंबर को गुहला उपमंडल के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, आंगनबाड़ी केंद्र, खेल स्टेडियम और नर्सरी को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, रोहतक में भी मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

पंजाब में भी सात सितंबर तक अवकाश
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पंजाब भर के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक 7 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button