25 जिलों में वोटिंग शुरू, 24 हजार 622 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर, किसके सर सजेगा ताज

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुके हैं। इस चरण में 25 जिलों की 189 निकायों के 3790 पदों के लिए 24,622 उम्मीदवार मैदान में हैं।  
25 जिलों में वोटिंग शुरू, 24 हजार 622 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर, किसके सर सजेगा ताज
मुज्जफरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, वाराणसी सहित 25 जिलों में मतदान हो रहे हैं। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद व 132 नगर पंचायतें शामिल हैं।

सुबह ठंड के बावजूद भारी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे। वहीं मथुरा में 8 लाख मतदाता 1358 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इसमें मेयर पद के लिए आठ प्रत्याशियों सहित अध्यक्ष पद के 151 प्रत्याशी शामिल हैं। जिले में मथुरा-वृंदावन नगर निगम और कोसीकलां नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी है।

इसमें मथुरा नगर निगम के लिए पहली बार मतदान हो रहा है। इसमें 6.20 लाख मतदाता हैं। जनपद के सभी 15 निकायों में 1358 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें 151 अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी शामिल हैं, जिसमें आठ मेयर के दावेदार हैं। इसके अलावा सभासद पद के लिए प्रत्याशियों की संख्या 1207 है, जिसमें 521 निगम के पहले पार्षद की लाइन में हैं।

Back to top button