यूपी चुनाव 2017 : कांग्रेस ने जारी की 29 उम्मीदवारों की लिस्ट

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है। सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में लगी हैं। आज कांग्रेस ने अपने 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद कांग्रेस यूपी में 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
बुरी खबर: अब विंडो एक्सपी और विंडो विस्टा पर नहीं खुलेगा आपका Gmail…!
यूपी विधानसभा चुनाव : कांग्रेस यूपी में 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है
इसमें रायबरेली से अदिति सिंह, तिलोई से विनोद मिश्रा, हरचंदपुर से राकेश सिंह, सरेनी से अशोक सिंह, जगदीशपुर से राधेश्याम कन्नौजिया, महाराजपुर से राजाराम पाल, जौनपुर से नदीम जावेद, वाराणसी कैंट से अनिल श्रीवास्तव, वाराणसी दक्षिण से राजेश मिश्रा, पिंडरा से अजय राय आदि का नाम सूची में शामिल है।
गौरतलब है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन ने यूपी में कुल 97 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। इसके बाद कांग्रेस को आठ और उम्मीदवारों को मैदान में उतारना बाकी है। आज 29 उम्मीदवारों की लिस्ट लखनऊ में कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने जारी की।
वहीँ एक बार फिर सपा-कांग्रेस के बीच अमेठी सीट पर फंसा पेंच भी सुलझता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने अमेठी और कांग्रेस की दस सीटों में आठ सीटें कांग्रेस को दे दी हैं। अमेठी जिले की अमेठी सीट और रायबरेली की ऊंचाहार सीट को छोड़ कर बांकी सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी।