UP चुनाव : आजम का मोदी पर हमला, जबरन यूपी के गोद में बैठे हैं PM मोदी

समाजवादी पार्टी (एसपी) नेता आजम खान ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘यूपी का गोद लिया बेटा’ बयान को लेकर उनपर तंज कसा। आजम ने कहा कि यूपी ने उन्हें गोद नहीं लिया बल्कि वह जबरन यूपी की गोद में बैठ गए हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को हरदोई में एक रैली के दौरान कहा था कि कृष्ण यूपी में पैदा हुए और गुजरात में कर्मभूमि बनाई। मैं गुजरात में पैदा हुआ और यूपी ने मुझे गोद ले लिया। मैं ऐसा बेटा नहीं हूं कि जो माई-बाप की चिंता नहीं करेगा। गोद लिया हुआ बेटा यूपी की चिंता करेगा।
मुलायम ने तीसरे चरण की वोटिंग से पहले अखिलेश को दिया बड़ा झटका
गौरतलब है कि शुक्रवार को आजम ने इलाहाबाद रैली में मुसलमानों के पास रोजगार न होने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘बादशाह (मोदी) अगर काम देता तो मुसलमान कम बच्चे पैदा करता। हमारे यहां (मुसलमानों की) आबादी ज्यादा हो जाती है और काम कम है, इसलिए बच्चे ज्यादा पैदा हो जाते हैं। मुसलमान खाली बैठेगा तो बच्चे ही पैदा करेगा। हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करते हैं क्योंकि उनके पास रोजगार है।’