यूपी चुनाव 2017: अखिलेश यादव आज करेंगे पांच जनसभाएं

लखनऊ: यूपी के सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज से फिर यूपी के दौरे पर निकल रहे है. वह आज एटा और कासगंज में पांच रैलियां करेंगे. अखिलेश की पहली जनसभा एटा के सदर इलाके में और दूसरी अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में होगी।

अभी-अभी: मोदी ने किया फैसला, यूपी में बीजेपी सत्ता आई तो इनमें से कोई एक बनेगा सीएम !यूपी चुनाव 2017: अखिलेश यादव आज करेंगे पांच जनसभाएं

इसके बाद अखिलेश यादव कासगंज जिले के पटियाली, अमापुर और कासगंज विधान सभा में भी रैलियां करेंगे. 31 जनवरी को अखिलेश यादव एटा, अलीगढ और हाथरस में छह जनसभाएं करेंगे. राहुल गांधी की तरफ से कांग्रेस नेताओं को भी सभी रैलियों में मौजूद रहने को कहा गया है. कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद अखिलेश 24 जनवरी को सुल्तानपुर और 25 जनवरी को लखीमपुर खीरी में सभाएं कर चुके है।

Back to top button