यूपी के श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी लेकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सांबा जिले के जतला इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 35 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि बस, जिसका पंजीकरण नंबर UP81BT 7688 है, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से भक्तों को ले जा रही थी, तभी वह सड़क से फिसल गई। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष उपचार के लिए एम्स, जम्मू रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान कृपाल उर्फ इकबाल, पुत्र हरबंस, निवासी गांव रुखालू, हसनपुर, अमरोहा जिला, उत्तर प्रदेश, उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई है।

घायलों में फूल कुमार पुत्र नरिने सिंह, ओम कला पत्नी उमेश, रुम सिंह पुत्र हरपुल सिंह, बाला पत्नी रुम सिंह, काजल पुत्री दल चान, राकेश कुमार पुत्र खेमा, पुष्पा पुत्री खेमा, ओमपाल पुत्र चंदर सिंह, मावासी पुत्र बिरजा, नांबिर पुत्र रोशन, जयपाल पुत्र यादराम, सोबराम पुत्र यशपाल सिंह, रीना पत्नी मुकेश, सूरज पुत्र मुकेश, मुकेश पुत्र रमेश, आरती पुत्री शीशपाल, रामवती पत्नी सतपाल, रिंकू पुत्र सतपाल, उदल सिंह पुत्र देवी सहाय, निर्मल पत्नी रिंकू, अशोक पुत्र नाथू सिंह, कौशल पत्नी अशोक और दुशांत सिंह पुत्र रुम सिंह शामिल हैं। एम्स रेफर किए गए लोगों में पुष्पेंद्र पुत्र रमेश, भगवान साये पुत्र जय राम, खूफ चंद पुत्र रामपाल, गजराज पुत्र हरवान साये, विजेंदर पुत्र भगवान साये, राजिंदर पुत्र ओम प्रकाश (चालक) निवासी खुर्जा, बुलंदशहर, पूनम पत्नी देव राज, के अलावा अन्य शामिल हैं। सभी घायल और मृतक उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button