यूपी के चार और शहरों को मिलेगी मेट्रो ट्रेन की सौगात, कोशिशें तेज
ये भी पढ़े: यूपी- हिन्दू युवा वाहिनी के इस नेता के बड़े बोल, कहा- सीएम योगी की नही सिर्फ मेरी…
इतना ही नहीं, वाराणसी व कानपुर में डीपीआर भी तैयार करा दी गई, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार के स्तर पर इन परियोजनाओं को शुरू कराने को लेकर कोई ठोस पहल नहीं शुरू हो पाई।
हालांकि इतना जरूर हुआ था कि मार्च 2016 में कानपुर और जून 2016 में वाराणसी मेट्रो के लिए तैयार डीपीआर को केंद्र सरकार को भेज दिया गया, लेकिन इस पर अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है।
इस बीच विस चुनाव की घोषणा होने से सभी प्रस्तावित परियोजनाएं ठंडे बस्ते में डाल दी गईं। अब योगी सरकार ने अखिलेश सरकार द्वारा आगरा, मेरठ और इलाहाबाद के साथ ही गोरखपुर में मेट्रो दौड़ाने को लेकर ठोस पहल शुरू कर दी है।
हाल ही दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारी, यूपी के आवास विभाग, राइट्स और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अफसरों की हुई बैठक में यह तय किया गया कि गोरखपुर, आगरा, इलाहाबाद और मेरठ में मेट्रो रेल सेवा के लिए डीपीआर का काम जल्द पूरा कर लिया जाए।
वहीं, वाराणसी व कानपुर मेट्रो की लंबित परियोजनाओं को केंद्र से मंजूरी दिलाने को लेकर भी ठोस पहल शुरू कर दिया है।
केंद्र सरकार की संस्था राइट्स ने इन परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। विभागीय सूत्रों की मानें तो प्रदेश सरकार का प्रयास है कि डीपीआर को जल्द से जल्द केंद्र के पास भेज दिया जाए।