यूपी: कल से पटरी पर उतरेगी वंदे भारत, जानिए सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद की टाइमिंग

गोमतीनगर से सहारनपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस नौ दिसंबर से पटरी पर उतरेगी। यह सोमवार छोड़ पूरे सप्ताह चलेगी। ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है। वर्तमान में करीब 420 सीटें खाली चल रही हैं। लखनऊ से सीतापुर के लिए चेयरकार में 495 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास में 930 रुपये किराया तय किया गया है। 80 किमी की यह दूरी 1:05 घंटे में पूरी होगी।
इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब एक महीने पहले हरी झंडी दिखाई थी। पहले ट्रेन सुबह में लखनऊ जंक्शन से चलाने की तैयारी थी, लेकिन अब यह गोमतीनगर से दोपहर में संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 26504 गोमतीनगर से दोपहर 3ः10 बजे चलकर डालीगंज दोपहर 3ः28 बजे, सीतापुर शाम 4ः33 बजे, शाहजहांपुर शाम 6ः08 बजे, बरेली शाम 7ः05 बजे, मुरादाबाद रात 8ः35 बजे, नजीबाबाद रात 9ः54 बजे, रुड़की रात 10ः42 बजे होते हुए सहारनपुर रात 11ः50 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 26503 सहारनपुर से सुबह 5ः05 बजे चलकर उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए दोपहर 2ः05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। ट्रेन 8:55 घंटे में सफर पूरा करेगी।
इतना है किराया, खाली हैं सीटें
गोमतीनगर सहारनपुर एक्सप्रेस (26504) के चेयरकार में नौ, दस व 11 दिसंबर को 362, 397, 394 सीटें एवं एग्जीक्यूटिव में 33, 33 व 34 सीटें रिक्त हैं। चेयरकार का किराया 1460 रुपये एवं एग्जीक्यूटिव का 2685 रुपये है। सहारनपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस (26503) में एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 2750 रुपये एवं चेयरकार का 1530 रुपये चल रहा है। नौ, दस व 11 दिसंबर को एग्जीक्यूटिव में तीनों दिन 41 सीटें एवं चेयरकार में 414, 420, 420 सीटें खाली हैं। चेयरकार में कैटरिंग चार्ज 307 रुपये व एग्जीक्यूटिव में 433 रुपये है, जो किराये में शामिल है।
इसलिए संचालन में हुई देरी
सहारनपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस एक महीने बाद पटरी पर उतर रही है। सूत्र बताते हैं कि पहले ट्रेन को लखनऊ जंक्शन से सुबह चलाने की तैयारी थी, लेकिन सुबह देहरादून के लिए वंदे भारत ट्रेन होने एवं सहारनपुर से सुबह ट्रेन चलाने की मांग को देखते हुए इसमें बदलाव का निर्णय लिया गया। ट्रेन का संचालन गोमतीनगर से करने के लिए रेलवे बोर्ड स्तर पर हुई माथापच्ची के कारण देरी हुई।





