यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहती थी 20 साल की छात्रा, अचानक एक रात पेट में हुआ दर्द, दे दिया बच्चे को जन्म!

हॉस्टल में रहने के हर किसी के अपने अनुभव होते हैं. लोग पढ़-लिखकर हॉस्टल से निकल जाते हैं, मगर वहां की यादें, वहां बिताए पल और वहां की बातें याद आती हैं. एक चीनी लड़की को भी अपनी हॉस्टल लाइफ जरूर याद आएगी क्योंकि उसके साथ हॉस्टल में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. ये लड़की अपने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहती थी. एक रात अचानक उसके पेट में दर्द हुआ और उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया.
चीन के ह्यूबेई में स्थित एक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली तीसरी वर्ष की एक छात्रा ने अपने डॉर्मरूम में ही अचानक बच्चा पैदा कर सबको हैरान कर दिया. यहां तक कि उसकी रूममेट ने भी बेहद शांत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह उसका पहला प्रसव नहीं है.” साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार छात्रा अपनी अंतिम परीक्षाओं के कारण डॉर्म में ही रहना चाहती थी और उसने ऊपरी बंक बेड को अपने लिए आरामदायक मानते हुए वहीं रहने का निर्णय लिया था.
रात के अंधेरे में आया दर्द
एक रात अचानक ही दर्द शुरू हुआ और उसकी रूममेट को तेज़ खून की गंध ने जगाया. उसके नीचे रखी रजाई खून से सनी हुई थी. फौरन इमरजेंसी सर्विसेज को बुलाया गया लेकिन तब तक बच्चा पहले ही जन्म ले चुका था. डॉक्टरों को 4.5 किलो वज़न का नवजात बच्चा देखकर हैरानी हुई, उसे मेडिकल भाषा में “giant baby” यानी विशाल शिशु कहा गया. मां, संभवतः 20 वर्षीय, ने भारी रक्तस्राव का सामना किया. डॉक्टरों ने इस स्थिति को गंभीर बताया. डॉक्टरों ने आश्चर्य जताया कि कैसे छात्रा को बिना घरवालों की देखरेख के डॉर्म में रहने दिया गया.
लड़की पहले से थी एक बच्चे की मां
उसकी रूममेट ने बताया कि ये उसका पहला बच्चा नहीं है, उसका एक और बच्चा है, इस वजह से वो लड़की काफी शांत थी. छात्रा ने बताया कि उसे लगा था कि प्रसव देर से शुरू होगा, इसलिए वह सुबह अस्पताल जाने की योजना बना रही थी. “लाइटें बंद थीं, सभी सो रहे थे. मैं समझती थी समय है लेकिन प्रसव बेहद तेज़ी से आया.” डॉक्टरों की त्वरित कार्रवाई के कारण मां और नवजात दोनों की जान बची, अस्पताल में रक्तस्राव को नियंत्रित किया गया और वे अब सुरक्षित बताए जा रहे हैं. चीनी सोशल मीडिया पर यह घटना तेजी से चर्चा का विषय बनी है. एक यूज़र ने लिखा, “यह तो सफलता की मिसाल है, डिग्री भी और दूसरा बच्चा भी एक ही समय पर! एक अन्य ने कहा, “उसकी साथी कितनी शांत है लेकिन हेल्थ और सेफ़्टी हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए, हम उसकी शीघ्र स्वस्थता की कामना करते हैं.