युवराज सिंह के पास हैं सुपर पावर्स, यकीन न हो तो खुद देख लीजिये

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह की काबिलियत पर शायद ही किसी को शक हो। मैदान पर अपनी शानदार अॉलराउंड प्रदर्शन से युवराज टीम इंडिया के मध्यक्रम का अहम हिस्सा हैं। भारत की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले युवराज मैदान पर जितने मस्तमौला नजर आते हैं, उतने ही अजीबोगरीब काम बाहर भी करते रहते हैं।
13 जून को उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी सुपरपावर्स दिखाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शूट किया है। यह वीडियो किस जगह की है, यह तो मालूम नहीं चल पाया है, लेकिन इस वीडियो में जो दीवार दिख रही है, उस पर मिकी स्टुअर्ट मेंबर्स पवेलियन लिखा है। इस वीडियो को अब तक 154,262 ने लाइक और 415,353 लोगों ने देखा है।
यह भी पढ़े: पाकिस्तान में पिज्जा बेचते नजर आया विराट का जुड़वाँ भाई….देखे ये वीडियो
इसमें युवराट कंधे पर बैग और कैजुअल्स में दिखाई दे रहे हैं। उनके सामने एक दरवाजा है, जिसकी तरफ वह जैसे ही बढ़ते हैं, वह खुद-ब-खुद खुल जाता है। इसके बाद युवराज स्टाइल से अंदर जाकर दोबारा लौट कर आते हैं। फिर पहले सीधे हाथ से एक दरवाजा और उसके बाद दूसरा दरवाजा बंद कर देते हैं, वह भी बिना उसे हाथ लगाए।
लोगों ने किए ये कमेंट्स: युवी की इस वीडियो की यूजर्स ने जमकर तारीफ की है। एक यूजर अक्की ने लिखा, आप जादूगर हो। वहीं लल्या ने लिखा, तेरा जादू चल गया। सरोज लिखते हैं, युवी पाजी बांग्लादेश को भी एेसे ही मैजिक से हरा दो।