यह आरोपी 240 महिलाओं को सेक्स स्लेव बना चुका है…

अपराध से जुड़े मामले इस तरह से सामने आ रहे हैं कि दुंकर रोंगटे खड़े हो जाए. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह मामले में एक चर्च से जुड़े यूथ ग्रुप लीडर ने कथित तौर पर कम से कम 240 महिलाओं को सेक्स स्लेव बनाकर रखा था. जी हाँ, खबरों के मुताबिक आरोपी ने कई महिलाओं को अजनबियों और जानवरों तक से संबंध बनाने पर भी मजबूर किया और इस मामले को उत्तरी पूर्वी ब्राजील का बताया जा रहा है.

खबरों के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी सेल्स रिप्रजेंटेटिव के तौर पर काम करता था और इसी के साथ ही मूरीए नाम के चर्च में वॉलंटियर के रूप में भी जुड़ा था. खबरों के अनुसार मिनैस गेरैस की सिविल पुलिस ने कहा है कि ”आरोपी ने 4 सालों तक 11 राज्यों में इन महिलाओं का शोषण किया.” वहीं इस बारे में खुलासा करते हुए प्रमुख जांचकर्ता ने कहा कि, ”32 साल के आरोपी ने सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर कई फेक प्रोफाइल बनाए थे. इन्हीं प्रोफाइल के जरिए वह महिलाओं के संपर्क में आया.

आरोपी महिलाओं को इन्टिमेट वीडियो और तस्वीरों के लिए पौने 2 लाख रुपये तक देने की पेशकश करता था लेकिन न्यूड तस्वीरें हासिल करने के बाद आरोपी महिलाओं को बैंक ट्रांसफर की फर्जी रसीद भेज देता था और फिर वह महिलाओं को ब्लैकमेल करता था और दोस्तों-रिश्तेदारों को उनके फुटेज भेजने की धमकी देता था.” इस मामले में खबर मिली है कि वह पीड़ित महिलाओं को धमकाने के बाद उन्हें और वीडियो-फोटोज भेजने को कहता था. वहीं इस मामले में एक पीड़िता ने बताया कि, ”उससे एक दिन में 20 बार ऐसी तस्वीरें मांगी गई.

कई महिलाओं को मिलने के लिए बुलाकर आरोपी ने रेप भी किया. जबकि कुछ महिलाओं को अजनबियों और जानवरों से संबंध बनाने पर मजबूर किया.” इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक कई महिलाओं को उसने सेक्स कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने पर भी मजबूर किया था और इन कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा लिखा होता था कि ”महिलाएं उन्हें अपने साथ कुछ भी करने की इजाजत देती हैं.” इसी के साथ खबर यह भी है कि ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ मूवी की तरह कॉन्ट्रैक्ट में यह भी जिक्र होता था कि ”वह खुशी के लिए महिलाओं को जितना जोर से चाहे पीट सकता है.” आपको बता दें कि आरोपी को 11 अक्टूबर को बेलो होरिजान्ते स्थित घर से गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button