यहां ऐसे बनते हैं 500 और 2000 के नकली नोट, बिना मशीन के होते हैं तैयार

जयपुर.यह खबर आपको चौंका देगी। बीते साल 8 नवम्बर को सरकार ने नोटबंदी की तलवार चलाकर काले धन और जाली नोटों के धंधे पर जोरदार प्रहार किया था। अभी एक साल भी नहीं बीता कि नकली नोटों के कारोबार ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए। भास्कर रिपोर्टर को जानकारी मिली कि राजस्थान में भी नकली नोट बनाए जा रहे हैं। वीडियो में दिखाया किस तरह बनते हैं नकली नोट…
यहां ऐसे बनते हैं 500 और 2000 के नकली नोट, बिना मशीन के होते हैं तैयार
 
ये नोट कहां और किस तरह बनाए जाते हैं। इन्हें खपाने में किस तरह का उपयोग या जाता है, इसकी तहकीकत में लगे। 16 दिन लगे उस व्यक्ति का पता करने में, जो इन नोट बनाने वालों के बारे में जानकारी रखता था। सामने आया कि भरतपुर जिले से महज 13 किलोमीटर दूर अजान नाम के गांव में ये नोट बनाए जा रहे हैं। किसी तरह रिपोर्टर ने गांव के इन लोगों से संपर्क किया। नकली नोट बनाने वालों ने हमारी पूरी पड़ताल की और दो दिन बाद आने के लिए बोला। 22 जुलाई की सुबह अजान गांव में उसे व्यक्ति के घर पहुंचे।
कई राज्यों के लोग आते हैं यहां नकली नोट लेने
आश्चर्य यह कि युवक ने बिना किसी मशीन या सेटअप के हमें 500 रुपए का नकली नोट का सेंपल बना कर दे दिया। यहां तक कि 2000 रुपए के नोट बनाने का दावा किया गया लेकिन, उसका पूरा सामान नहीं होना बताया गया। युवक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। बताया- उत्तरप्रदेश, हरियाणा और मध्यप्रदेश तक के लोग नोट लेने आते हैं। भास्कर ने पहले खुद पड़ताल की और एटीएस आईजी को नकली नोट बनाने वालों की सूचना दी। इसके अलावा एसओजी के आला अधिकारियों को भी वीडियो और नोट दिखाए कि किस तरह नकली नोट बनाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button