यहां अनचाहे गर्भ की तय होती थी बड़ी कीमत, पढ़ें पूरी खबर…

बिहार में एक अस्पताल के काले कारनामे के उजागर होने से सनसनी मची हुई है। इस अस्पताल में चल रहे गोरखधंधे और अस्पताल के संचालक की करतूत को जानकर पुलिस भी हैरान है। एक झोलाछाप डॉक्टर, जो फर्जीवाड़ा कर ये अस्पताल चलाता था और यहां नर्सिंग की आड़ में बच्चा चोरी की ट्रेनिंग दी जाती थी जिसके तार अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े थे। अस्पताल के संचालक ने एक नहीं, तीन शादियां की थीं और उसकी दो पत्नियां भी उसके गोरखधंधे में उसका पूरा साथ दे रही थीं।
भागलपुर चाइल्ड लाइन की टीम और रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मंगलवार को बच्चा चोरी कर बेचने वाली एक लेडी डॉन को साथी के साथ गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ के बाद पूरा मामला सामने आया। बच्चा चोरी के सरगना विजय चौधरी का कनेक्शन कई सफेदपोशों से है। मुजफ्फरपुर के पॉश इलाके में अस्पताल होने के कारण हर दिन वहां बड़े-बड़े लोगों का आना-जाना लगा रहता था।