यहाँ होती है ऐसी अजीबों-गरीब खोज, देखकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट, जरुर देखें
इस इन्वेंशन को देख कर तो ऐसा लगता है मानो ये शख्स अपने ट्रॉली बैग पर बैठकर फोटोग्राफी करवा रहा है लेकिन ये फोटोग्राफी नहीं बल्कि एक ट्रॉली स्कूटी है।
चीन के हुबेई प्रांत में शियान के रहने वाले सु डाओचेंग ने एक ऐसे मैकेनिकल घोड़़े को बनाया है जिस पर बैठ कर वो कहीं भी आराम से आ -जा सकता है। डेढ़ मीटर ऊंचे और 2 मीटर लंबे इस घोड़े को बनाने में करीब दो महीने लग गए थे।
चीन के जियांग्सी प्रांत के डेक्सिंग में रहने वाले जियांग चांगेन ने अपने घर पर ही हेलिकॉप्टर बनाया है। हालाकिं उड़ान के शुरुआती समय में इसके कई अटेम्प्ट फेल हो गए थे लेकिन अब ये ठीक -ठाक उड़ता है।
हेलेंग्जिआंग प्रांत में रहने वाले इस शख्स ने एक ऐसी मशीन इन्वेंट की है, जिससे सड़क को असानी से साफ किया जा सके। इस मशीन में 12 बड़े झाड़ू लगे हुए है।
शांघाई में रहने वाले इस शख्स ने एक ऐसी मिनी गाड़ी इन्वेंट की जिसे देख कर हर किसी की हंसी निकल जाती है। इस मिनी गाड़ी की चौड़ाई 60 सेंटी.मी है और इसमें 77 सीसी का इंजन बने हुए है।
बीजिंग में रहने वाले एक किसान वु युलु ने ऐसा रोबोट बनाया, जो उसके लिए रिक्शा खीचंने का काम करता है। 1986 से रोबोट बनाने का काम कर रहे वु युलु का ये लेटेस्ट इन्वेंशन है।
शांघाई में रहने वाली इस महिला ने अपने लिए यूनिसाइकिल डिजाइन की है। ली योंगली इस यूनिसाइकिल पर बैठ कर रोजाना पार्क में घूमने जाती है।