यहाँ पैदा हुआ दुनिया का सबसे अनोखा बच्चा, इसके बारें में कुछ ऐसी बातें जिसे सुनकर आप हो जाएगे..

दुनिया का 8वां अजूबा माने जाने वाला एक काला बच्चा पिछले महिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वाईरल हुआ था। जिसे देख कर हर किसी की आंखे खुली की खुली रह गयी थी। कोई उसे दुनिया का सबसे काला इंसान बोल रहा था तो कोई उसे नकली फोटो बता रहा था मगर अब उसकी असलियत दुनिया के सामने आ गयी है।

असल में वह न तो दुनिया का सबसे काला बच्चा है ना ही वो नकली फोटो है दरसल वह एक डॉल हो जो पॉलिमर क्ले से बनायी गयी है और यही डॉल अब ई-बे जैसी ईकॉमर्स वेबसाईट पर बिक रही है। इन वेबसाईट्स पर यह डॉल काले के अलावा भी कई रंगों में उपलब्द है और इनकी किमत 3000 से 5000 के बीच है।

सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए युवक खा गया जिंदा मेंढक, फिर हुआ ये हाल…

इस डॉल को आर्टिस्ट लिलाह पियरसन ने 2006 में बनाया था और उन्होंने इसे उसी समय ऑनलाइन बेचना शुरु कर दिया। नेट पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद पियरसन ने बताया कि उन्हें पता था कि उनकी इस डॉल को दुनिया का सबसे काला बच्चा बताकर वायरल किया जा रहा था।

Back to top button