यकीनन पूरा नही देख पाओगे ये वीडियो, देखते ही तुरंत बंद कर दो…


जी हां, पहले यह शख्स दो पैरों पर खड़ा रहता है और अचानक जमीन पर कुछ ऐसे अंदाज में गिरता है कि लोगों की चीख निकल जाती है और फिर देखते ही देखते वह दो हाथों और दो पैरों के बल जमीन पर मकड़ी की तरह तेज-तेज चलना शुरू कर देता है। ऐसे चल पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं लेकिन यह शख्स तो इसी अंदाज में चलने से लेकर किसी ऊंची जगह पर कूदकर चढ़ने में भी माहिर है। देखकर ही लग रहा है कि इसके लिए उसने कितनी प्रेक्टिस की होगी।
20 हफ्ते की बच्ची के पेट में था कुछ ऐसा, जब डॉक्टर्स ने देखकर बताया तो सब हो गये सन्न…
बता दें इस एपीसोड को खुद टीवी शो के यूट्यूब चैनल पर 12 मार्च को ही शेयर कर दिया गया था लेकिन अब ह्यूमन स्पाइडर का 2 मिनट 16 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इंडिया में इसे देखने वाले लोग कह रहे हैं ये तो बाबा रामदेव का भी गुरु है।
वीडियो में नजर आ रहा शख्स अपनी शरीर को रबड़ की तरह मोड़ सकता है। यकीन नहीं आता तो देखें यह वीडियो…