मौसम पलटा, तेज हवाओं के साथ छाए बादल फिर जमकर बरसे मेघ

जयपुर। राजधानी सहित राजस्थान के कुछ स्थानों पर बुधवार को कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदा-बांदी हुई। बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया वहीं लोगों को गर्मी से राहत मिली। तापमान जहां 45 डिग्री सेल्सियस को छू रहा था वहीं इसमें तीन चार डिग्री की गिरावट हुई। हनुमानगढ़ के टिब्बी में भी जाेरदार बारिश हुई। जानिए और इस बारे में …
मौसम पलटा, तेज हवाओं के साथ छाए बादल फिर जमकर बरसे मेघ
– जयपुर में सुबह तेज हवाओं के साथ बादल छा गए। इसके कुछ देर बाद हवा चलने लगी और जेएलएन मार्ग सहित कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद फिर धूप निकल आई।
– दोपहर 12 बजे फिर बरसात का दौर शुरू हुआ। चारदिवारी सहित कई बाहरी इलाकों में तेज बरसात हुई।

ये भी पढ़े: सास-बहू लड़ी तो, पंचायत ने पति को दी पेड़ से बांधकर रोज दो चांटे मारने की सजा

– बरसात से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। पारा सुबह आठ बजे 34 डिग्री पर रहा।
– मौसम विभाग के अनुसार प्री मानसून की हवाओं से पैदा हुए दबाव के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। अगले पांच-छह दिन बरसात का दौर चल सकता है। इससे तापमान में तीन-चार डिग्री गिरावट होगी।

हनुमानगढ़ के टिब्बी में भी हुई बरसात
– टिब्बी कस्बे में भी बुधवार को तेज बरसात हुई। सुबह से ही यहां बादल छा गए तथा बरसात शुरू हो गई जो एक घंटे तक जारी रही। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
बहरोड़ में तेज बारिश
– अलवर में बहरोड़ के जखाणा गांव में भी सुबह बादल छा गए तथा तेज हवाएं चलने लगीं।
– इसके बाद वहां तेज बारशि का दौर शुरू हुआ। इससे कई स्थानों पर पानी भर गया।
Back to top button