मौसम का मिजाज कभी गर्म तो कभी नर्म, दिनों की अपेक्षा थोड़ी राहत तो दिखी लेकिन उमस जस की तस रही

सुबह से ही मौसम का मिजाज कभी गर्म तो कभी नर्म जैसा रहा।। दोपहर में सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान करके रख दिया। हर कोई तेज धूप से परेशान नजर आया। हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षा थोड़ी राहत तो दिखी लेकिन उमस जस की तस रही।
सुबह से ही मौसम पहले की अपेक्षा कुछ ठंडा रहा लेकिन तपिश से हर कोई परेशान दिखा। दोपहर होते-होते सूरज एक बार फिर अपने रौ में आ गया। इतनी तेज धूप हो गई कि बाहर निकलते हुए लोगों को परेशानी होने लगी। जिसकी वजह से सड़कों पर दोपहर में तो बिल्कुल सन्नाटा दिखा। ऐसे में लोग घरों में कैद रहे। हालांकि जिले का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम में स्वास्थ्य को लेकर विशेष तौर पर सजग रहना चाहिए। इसमें बीमारियां होने का खतरा अधिक रहता है। थोड़ी सी लापरवाही सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है।





