मौत का स्विमिंग पूल, पलक झपकते ही जाती है जान: VIDEO

मौत का स्विमिंग पूल, पलक झपकते ही जाती है जान: VIDEOहवाई के कीपू वॉटरफॉल पर हर साल बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं। वॉटरफॉल में एक पूल है जिसे डेथ ऑफ पूल कहा जाता है। ये देखने में बेहद खूबसूरत है, लेकिन ये कितना खतरनाक हो सकता है किसी की मौत भी हो सकती है इसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। देखिए इस पूल की फोटोज और वीडियो।

तस्वीर में नज़र आ रहे ये तीन युवा हवाई के डेथ ऑफ पूल में मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। लेकिन कुछ ही पल में इनकी जिंदगी बदल गई।

ये तीनों लड़के पानी में मज़े ले रहे थे। इसी कुछ सेकेंडों में पूल में पानी का स्तर बढ़ गया।

pool-of-death_1467882501हवाई में डेथ ऑफ पूल नाम से मशहूर इस जगह पर एक पल में पानी सामान्य होता है तो दूसरे ही पल पानी का स्तर बढ़ जाता है। इसे सिंकहोल भी कहा जाता है।

pool-of-death_1467882557ये पानी में कूद तो गए, लेकिन उनके लिए बाहर निकलना दूभर हो गया। इन्हें जिसने भी देखा उन्हें यही लगा कि ये पानी के अंदर समा जाएंगे।

इन तीनों की मस्ती इन पर भारी पड़ रही था। बाहर निकलने के लिए तीनों ने काफी मशक्कत भी की। आगे क्या हुआ ये देखने के लिए इस वाडियो पर क्लिक करें।
pool-of-death_1467882608

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button