मोहनलाल का नहीं कोई मुकाबला! शुक्रवार को भी चला फिल्म का जादू

मोहनलाल का नाम सामने आते है, तो सभी के जेहन में दिग्गज अभिनेता की छवि खुद आ जाती है। इन दिनों एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म का नाम थुडारम है। इसमें अभिनेता ने एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई है। दर्शकों को इसकी कहानी काफी ज्यादा पसंद आई है। इसका अंदाजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि 22वें दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा है।
क्राइम थ्रिलर फिल्म थुडारम ने तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है। फिल्म के लिए शुक्रवार भी लकी साबित हुआ है। पहले सप्ताह में फिल्म ने 51.4 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे सप्ताह में कमाई का आंकड़ा 35.35 करोड़ पर जाकर अटक गया। 20 दिनों के बाद भी सिनेमाघरों में मोहनलाल की फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच बना हुआ है। टिकट खिड़की पर लोग इसकी जगह किसी अन्य फिल्म का चयन नहीं कर रहे हैं।
थुडारम का 22वें दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक थुडारम ने 1.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में बदलाव भी हो सकता है। अन्य फिल्मों की तुलना में देखें तो थुडारम के लिए यह आंकड़ा 22वें दिन बेहतर माना जा सकता है।
वहीं, कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने 109.05 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। खास बात है कि इस फिल्म का नाम भी मोहनलाल की 100 करोड़ कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुका है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह कितने दिनों तक जगह बनाए रखने में सफल हो पाती है।