मोमो वाले की रोजाना कमाई जानकर उड़े लोगों के होश

वीडियो में क्रिएटर खुद बताता है कि वह कुछ देर के लिए स्टॉल पर मौजूद था और उसी दौरान उसने देखा कि दुकान पर ग्राहकों की लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी। उसकी बात के मुताबिक सिर्फ एक घंटे में 118 प्लेट मोमो बिक गए।
मोमो ने पिछले कुछ वर्षों में भारत के स्ट्रीट फूड मार्केट में अपना दबदबा ऐसा बना लिया है कि हर गली–मोहल्ले, हर मार्केट और हर भीड़भाड़ वाली जगह पर आपको इसकी खुशबू जरूर मिल जाएगी। लोग शाम की भूख मिटाने हों, दोस्तों के साथ चिल करना हो या देर रात कुछ हल्का-फुल्का खाना हो तो मोमो तुरंत याद आ जाता है। यही वजह है कि अब मोमो का बिजनेस छोटे स्टॉल से लेकर बड़े रेस्तरां तक हर तरफ तेजी से फैल रहा है। लेकिन लोगों के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि आखिर मोमो बेचकर कोई कितना कमा लेता है? इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए एक कंटेंट क्रिएटर ने खुद एक मोमो स्टॉल की कमाई का पूरा हिसाब-किताब देखा और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। तो आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में क्रिएटर खुद बताता है कि वह कुछ देर के लिए स्टॉल पर मौजूद था और उसी दौरान उसने देखा कि दुकान पर ग्राहकों की लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी। उसकी बात के मुताबिक सिर्फ एक घंटे में 118 प्लेट मोमो बिक गए। स्थिति ऐसी थी कि स्टॉल वाले को बीच में और मोमो बुलाने पड़े क्योंकि मांग लगातार बढ़ती जा रही थी। शाम होते-होते सड़क पर फुटफॉल और बढ़ गया और लोग बिना रुके आते रहे।
स्टॉल के पास उमड़ती है खूब भीड़
यह स्टॉल रोजाना शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलता है। यानी सिर्फ पांच घंटे का काम। लेकिन इन पांच घंटों में जितनी भीड़ उमड़ती है, वह किसी बड़े ब्रांड की दुकान को भी टक्कर दे दे। उस दिन क्रिएटर ने गिनकर बताया कि कुल 950 प्लेट मोमो बिके। एक प्लेट की कीमत 110 रुपये है। अब हिसाब लगाया जाए, तो इतनी बिक्री से उस एक ही दिन की कमाई लगभग एक लाख चार हजार पांच सौ रुपये के आसपास बैठती है।
मोमो वाले की कमाई सुन रह जाएंगे हैरान
जब क्रिएटर ने इस दिनभर की कमाई को आधार बनाकर महीने की संभावित इनकम निकाली तो आंकड़ा चौंकाने वाला था। यदि हर दिन इतनी ही भीड़ लगी रहे, तो महीने की कमाई 30 लाख रुपये से भी ऊपर जा सकती है। सोचकर ही हैरानी होती है कि एक साधारण सा मोमो स्टॉल इतना ज्यादा कमा ले, जबकि निवेश भी बहुत बड़ा नहीं होता। गैस, आटा, सब्जियां, चिकन, स्टाफ और किराया सब खर्च निकालने के बाद भी अच्छा-खासा प्रॉफिट बच जाता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cassiusclydepereira नाम के क्रिएटर ने पोस्ट किया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोग कमेंट बॉक्स में मजेदार प्रतिक्रियाएं देने लगे। किसी ने लिखा, “भाई, ऐसे मोमो तो हमारे यहां नहीं बिकते” तो दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “दिन का लाख! भाई स्टॉल कहां है, नौकरी छोड़कर वहीं लग जाऊं?” एक और यूजर ने मजे में लिखा, “इनके यहां इंटर्नशिप मिलने लगे तो लाइन लग जाए।”





