मोबाइल में नहीं आ रहा नेटवर्क? तो इन 5 स्मार्ट टिप्स से हो सकती है प्रॉब्लम सॉल्व!

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। यह डिवाइस आज हमारे कई कामों को मिनटों में कर देता है। AI ने तो इस डिवाइस को और भी पावरफुल बना दिया है लेकिन आज भी कई बार मोबाइल फोन में नेटवर्क की प्रॉब्लम देखने को मिलती है। हालांकि नेटवर्क प्रॉब्लम के कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि आप ही कोई ऐसी गलती कर रहे हों जिसकी वजह से ये समस्या आ रही है। ऐसे में आप कैसे इस समस्या को ठीक कर सकते हैं? तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे। दरअसल, हम आपको 5 स्मार्ट टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे इस नेटवर्क प्रॉब्लम को फिक्स किया जा सकता है। चलिए इसके बारे में जानें…
एक SIM करें ऑफ
अगर आप भी अपने डिवाइस में एक ही नेटवर्क ऑपरेटर की दो सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो कभी-कभी आपको नेटवर्क क्लैश होने की वजह से नेटवर्क मिलने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में आप एक सिम को कुछ देर के लिए Disable करके जरूर चेक करें। इससे आप ये जान पाएंगे कि कहीं दूसरी सिम की वजह से तो नेटवर्क प्रॉब्लम नहीं हो रहा।
Network Type चेंज करें
नेटवर्क टाइप चेंज करके भी आप नेटवर्क की समस्या को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल की Settings > Mobile Network > Preferred Network Type में जाना होगा। इसके बाद आप यहां 5G/4G/3G/2G को मैन्युअली बदलें और देखें कि कौन-सा नेटवर्क स्टेबल काम कर रहा है।
सिग्नल बूस्टर ऐप
कभी कभी फोन में किसी सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम के चलते भी नेटवर्क रिफ्रेश नहीं हो पाता। ऐसे में आप ‘Network Signal Refresher’ जैसे ऐप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये ऐप आपके मोबाइल को पास के टॉवर से बेहतर नेटवर्क कैच करने में काफी ज्यादा मदद कर सकते हैं। ज्यादा पुराने डिवाइस में नेटवर्क रिफ्रेश न होने की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है।
लोकेशन बदलें
ऐसा भी देखने को मिलता है कि कभी-कभी नेटवर्क की प्रॉब्लम सिर्फ एक खास जगह पर ही होती है। इसे चेक करने के लिए खुली जगह जैसे बालकनी या छत पर जाकर नेटवर्क सिग्नल चेक करें। अगर घर के अंदर ज्यादा दिक्कत आ रही है तो नेटवर्क ऑपरेटर से तुरंत इसकी शिकायत करें।
Cache जरूर करें क्लियर
कभी कभी कुछ टेंपरेरी फाइल्स भी नेटवर्क प्रॉब्लम का कारण बन सकती है। इसलिए समय समय पर इन्हें क्लीन जरूर करें। इसके लिए मोबाइल फोन की Settings > Storage > Cached Data में जाकर इसे क्लियर कर दें। ये एक छोटा सा काम करने से भी नेटवर्क और ऐप्स की परफॉर्मेंस बेहतर हो सकती है।