मोदी सरकार से वसुंधरा राजे की तनातनी! इस मंत्री को लौटाया बैरंग

केन्द्र में भले ही राजस्थान को उचित प्रतिनिधित्व मिला हुआ है। लेकिन राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं दोनों सरकारों के बीच रिश्ते शुरू से ही सहज नहीं रहे हैं। केंद्र में मोदी सरकार के पहले मंत्रीमण्डल विस्तार से लेकर प्रधानमंत्री के उदयपुर दौरे तक राजे सरकार के संबंधों में खास मधुरता नजर नहीं आई है।

राठौड़ जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से सांसद है राजस्थान उनका गृह प्रदेश है, इसलिए यह प्रस्ताव रखा गया था।
राजस्थान सरकार ने यह प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया है कि वर्ष 2011 में यूथ फेस्टिवल का उदयपुर में आयोजन हो चुका है, इसलिए वे अभी इस आयोजन के लिए तैयार नहीं हैं। जानकारी के अनुसार यूथ फेस्टिवल आयोजन के लिए केन्द्रीय खेल मंत्री ने वसुंधरा राजे से भी मुलाकात की थी, लेकिन बात बनी नहीं।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 12-16 जनवरी तक नेशनल यूथ वीक का आयोजन किया जाता है। इस दौरान किसी भी एक राज्य के सहयोग से केन्द्रीय खेल मंत्रालय यूथ फेस्टिवल का आयोजन करता है। इस वर्ष यह आयोजन हरियाणा में किया गया था। फेस्टिवल में छह हजार से ज्यादा युवाओं की हिस्सेदारी होती है। इसमें कल्चरल एक्टिविटी के साथ-साथ अन्य आयोजन किए जाते हैं।