मोदी सरकार की बड़ी पहल, अब आपको ऐसे मिलेगा खरा सोना

अकसर लोग ज्‍वैलरी की खरीदारी करते हैं तो गोल्‍ड यानी सोने को लेकर ज्‍यादा उत्‍साह नजर आता है. अधिकतर लोग सोने की खरीदारी में दिलचस्‍पी दिखाते हैं. लेकिन इस दौरान ठगी के शिकार भी होते हैं.

खासतौर से त्योहारी सीजन में ज्वेलर्स बहुत ठगी करते हैं. हालांकि अब केंद्र की मोदी सरकार ने एक ऐसी पहल की है जिसके बाद खरे सोने की खरीदारी आसान हो जाएगी. 

दरअसल, केंद्र की कॉमर्स मिनिस्‍ट्री ने सोने के आभूषणों के लिए BIS हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसका मतलब यह हुआ कि अब सोने के हर आभूषण पर BIS हॉलमार्क जरूरी होगा. ऐसे में आप जब भी आभूषण की खरीदारी करेंगे तो BIS हॉलमार्क नजर आएगा.

इंडियन आर्मी में शामिल हुआ दुश्मनों का काल, देखते ही भाग जाएगे दुश्मन…

बता दें कि गोल्ड हॉलमार्क शुद्धता का प्रमाण है और वर्तमान में यह स्वैच्छिक आधार पर लागू किया गया है. हालांकि नए नियम के लागू होने में 2 से 3 महीने का वक्‍त लग सकता है. इसे विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को सूचित करने के बाद ही लागू किया जा सकता है.

यहां बता दें कि उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के तहत भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), हॉलमार्क के लिए प्रशासनिक प्राधिकार है. इसने तीन ग्रेड – 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट के सोने के लिए हॉलमार्क के लिए मानक तय किए हैं.

मौजूदा वक्‍त में देश भर में लगभग 800 हॉलमार्किंग केंद्र हैं और केवल 40 फीसदी आभूषणों की हॉलमार्किग की जाती है. वहीं भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक देश है, जो हर साल लगभग 700-800 टन सोने का आयात करता है.

बहरहाल, सरकार के इस फैसले के लागू होने के बाद आम लोगों सोने की खरीदारी के दौरान ठगी के शिकार होने से बच सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button