मोदी सरकार का नया प्लान, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना अब पड़ेगा बहुत महंगा

नई दिल्ली। नागरिकता कानून के विरोध में बीते कई दिनों से देश में सरकारी संपत्ति को प्रदर्शन की आड़ में स्वाहा किया जा रहा है। वहीं अब ऐसा करने वालों की खैर नहीं होगी। दरअसल बीते दिन यूपी की राजधानी लखनऊ में हुए उपद्रव के बाद सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद प्रदेश के सीएम ने ऐलान किया कि इसकी भरपाई उपद्रवियों की संपत्ति को जब्त करके की जाएगी।
वहीं इसके बाद अब खबर है कि केंद्र सरकार सीएम योगी के इस प्लान पर कानून बनाने का विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने देशभर से हिंसा के दौरान डैमेज पब्लिक प्रॉपर्टी की विस्तृत जानकारी मांगी है। सरकार ऐसे लोगो के खिलाफ कड़े एक्शन लेने पर विचार कर रही है। इस मामले में केंद्र कानून को रिव्यू भी कर सकता है। बता दें कि सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ही पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी।