मोदी ने निकाला चीन का दिवाला; दिवाली पर दिया ऐसा तोहफ़ा कि नही कर पायेगा भरपाई

पीएम मोदी ने निकाला चीन का दिवाला; दिवाली पर दिया ऐसा तोहफ़ा कि चीन कभी नही कर पायेगा भरपाई.. मेक इन इंडिया कैंपेन का असर पुरे हिंदुस्तान में दिखाई दे रहा हैं| पुरे देश में चीनी सामान का जबरदस्त विरोध चल रहा है| दिवाली का समय हैं और बाजारों में चीनी सामान का नाम भी नहीं हैं| हर कोई चीनी माल का बहिष्कार कर रहा हैं| बाजारों में चीनी सामान देखने को भी नहीं हैं| कोई भी भारतीय किसी भी हाल में चीनी माल खरीदना नहीं चाह रहा हैं| चीन का बिज़नस भारत में पूरी तरह से बर्बाद हो गया हैं|

मोदी ने निकाला चीन का दिवाला; दिवाली पर दिया ऐसा तोहफ़ा कि नही कर पायेगा भरपाई

दिवाली पर बाजारों में भारत में ही बनी लाइट, मूर्तियाँ, पटाखों की डिमांड बढ़ है हैं जिसके कारण चीन को अरबों का नुक्सान उठाना पड़ रहा हैं| चाहे चीन के पटाखे हो या हो चीन की बनी हुई मूर्तियाँ, कोई इनको खरीदना नहीं चाह रहा हैं| भारत में घरेलू लघुउद्योग को जबरदस्त मुनाफा हो रहा हैं| घरेलु पटाखा कारोबार अपने पटाखों से ग्राहकों को अपनी और खीच रहे हैं, जिससे उम्मीद हैं की इस बार घरेलु पटाखा कारोबार को 6000 करोड़ तक का कारोबार हो सकता हैं|

दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश में चीनी सामान का विरोध सबसे ज्यादा हो रहा हैं| इन राज्यों में देश में निर्मित पटाखों, मूर्तियों की डिमांड सबसे ज्यादा हो रही हैं| कई राज्यों में पटाखों की कीमत पर 10 फीसदी तक इजाफा भी कर दिया गे हैं और इससे ग्राहकों को भी कोई तकलीफ नहीं हैं| ग्राहक लगातार घरेलू पटाखों की और खिचे चले आ रहे हैं और चीन इस सोच में बैठा हैं कि कैसे अपना माल भारत में बेचा जाए| आपको बता दे कि इस साल चीन के कारोबारियों ने 1000 करोड़ तक का माल तैयार किया था और एक्सपोर्ट करने के लिए तैयार भी लेकिन नहीं कर सका| भारत में चीन के सामान का बहिष्कार इस कदर हो रहा हैं की हर कोई साफ साफ चीन का माल खरीदने से मन कर रहा हैं|

देखे जाए तो भारत की दिवाली हो रही हैं और चीन का दिवाला| पटाखों के साथ साथ चीन में निर्मित मोबाइल का भी जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। हाल ही में चीन ने दिवाली सेल पर भारत में अपने कई मोबाइल प्रोडक्ट्स को उतारा था, लेकिन अच्छे ऑफर्स मिलने के बावजूद लोग इस प्रोडक्ट को नकार रहे हैं। इस बीच भारत में चाइनीज पटाखों को धोबी पछाड़ देने के लिए ऐसे पटाखे तैयार हो रहे हैं जो कम आवाज वाले हैं और ज्यादा रोशनी करते हैं। हिंदुस्तान में चली ये बयार अब चीन के लिए तूफान बन गई है और ड्रैगन का बिजनेस बर्बाद होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button