मोदी इस सुपरस्टार को बनाने जा रहे हैं दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष

नई दिल्ली। पीएम मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की लड़ाई तो जग जाहिर है। अब खबर है कि दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष के लिए मोदी ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का नाम फाइनल किया है। अभी वहां अध्यक्ष पद पर तैनात सतीश उपाध्याय की छुट्टी तय है। हालांकि इसका अभी औपचा‍रिक ऐलान होना बाकी है। बता दें कि प्रदेश अध्‍यक्ष पद के लिए मनोज तिवारी के नाम की चर्चा पिछले करीब दो-तीन महीने से चल रही है।

मोदी इस सुपरस्टार को बनाने जा रहे हैं दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष

मोदी मनोज तिवारी के नाम का जल्द हो सकता है ऐलान

सूत्र बताते हैं कि पार्टी आलाकमान मौजूदा अध्‍यक्ष सतीश उपाध्‍याय से खुश्‍ा नहीं है। एमसीडी के उपचुनावों में भी पार्टी का वोट पर्सेंटेज तो बढ़ा था लेकिन, ये पार्टी का बढ़ा वोट सीटों में तब्‍दील नहीं हो पाया था। ऐसे में पार्टी संगठन के नेतृत्‍व में बदलाव चाहता है। ताकि बीजेपी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा जा सके। बीजेपी की नजर दिल्‍ली के पूर्वांचल वोट बैंक पर भी है। मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्‍मों के एक्‍टर होने के साथ-साथ नार्थ-ईस्‍ट सीट से सांसद भी हैं। पूर्वांचल के लोगों में वो काफी फेमस हैं। पिछले कुछ दिनों से वो दिल्‍ली की सियासत में भी काफी सक्रिय रहे हैं। केजरीवाल हमले के मामले में भी वो आगे ही रहते हैं। उनकी हाजिर जवाबी और बेबाक टिप्‍पणी लोगों को खूब भाती है। ऐसे में पार्टी आलाकमान का मानना है कि वो इस पद के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी जल्‍द ही उनके नाम का एेलान भी कर देगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button