विद्या बालन बोली- मोटी मेरे लिए गाली नहीं, लेकिन किसी को मेरे पर कमेंट करने का हक नहीं

फिल्म तुम्हारी सुलु के लिए वाहवाही बटोर रहीं विद्या बालन शुक्रवार को एजेंडा आज तक 2017 के हमारी विद्या सेशन में शामिल हुईं. कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद सफलता का स्वाद चख रहीं विद्या ने उस दौर की बात की हर जगह उनके वजन की चर्चा होती थी.विद्या बालन बोली- मोटी मेरे लिए गाली नहीं, लेकिन किसी को मेरे पर कमेंट करने का हक नहीं

उन्होंने कहा किसी भी इवेंट, पार्टी में जाओ सब लोग मेरे वजन के बारे में बात करते थे. मोटी मेरे लिए कोई गाली नहीं है, लेकिन मुझे अच्छा नहीं लगता कि कोई मेरी बॉडी पर कमेंट करे. किसी को किसी के भी अपीयरेंस के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है. अगर कोई अच्छा दिखता हो तो उसे जरूर बोलें. जब कोई महिला सफल होती है तो लोग यह सब बोलकर उसे नीचे गिराना चाहते हैं.

एक बार हुई शोषण का शिकार

विद्या ने कहा- जब मैं 20 साल की थी, तब मैं अपने पापा के साथ एक टीवी शो के ऑडिशन के लिए गई थी. वहां कास्टिंग डायरेक्टर मेरे ब्रेस्ट की तरफ देख रहा था. मैंने उससे सीधे कहा कि क्या देख रहे हो? यह सुन वो थोड़ा घबरा गया. वो शो मुझे ऑफर हुआ था, लेकिन मैंने उसे नहीं किया. उस घटना के अलावा मुझे कभी इस इंडस्ट्री में शोषण का शिकार नहीं होना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Movie Review: वन लाइनर अच्छे, लेकिन काफी लम्बी है कपिल की ‘फिरंगी’

डर्टी पिक्चर करने से लोग मना कर रहे थे

विद्या की डर्टी पिक्चर सुपरहिट साबित हुई थी. उन्होंने कहा कि जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई थी, तब मुझे लगा कि मैं यह रोल कर लूंगी, लेकिन मेरे आस-पासर के लोग मुझे यह रोल करने से मना कर रहे थे. वो कह रहे थे कि इस रोल से तुम्हारी इमेज खराब हो जाएगी. एक एक्टर के तौर पर आपको चुनौती लेनी चाहिए और मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button