मोटापे को लेकर चिढ़ाने वालों पर बरसी बच्ची, बात सुनकर ट्रोल्स का भी पसीज गया दिल

गुनीत इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो शेयर करती है, लेकिन उसके बढ़ते वजन को लेकर कई लोग लगातार अपमानजनक कमेंट्स कर रहे थे। इन ट्रोलर्स ने एक बच्ची को भी नहीं बख्शा। हालांकि, उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया भले ही बोलने की आजादी का मंच हो, लेकिन आज के दौर में कुछ भी पोस्ट करना आसान नहीं रह गया है। हर पोस्ट हर वीडियो को ट्रोलर्स की निगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ता है और यह सिलसिला सिर्फ बड़ों तक ही सीमित नहीं है। अब बच्चे भी इस डिजिटल बुराई का शिकार हो रहे हैं। मुंबई की रहने वाली गुनीत कौर, जो एक यंग कंटेंट क्रिएटर है, इसका ताजा उदाहरण है। गुनीत इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो शेयर करती है, लेकिन उसके बढ़ते वजन को लेकर कई लोग लगातार अपमानजनक कमेंट्स कर रहे थे। इन ट्रोलर्स ने एक बच्ची को भी नहीं बख्शा। हालांकि, उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। आइए जानते हैं।

बच्ची ने दिया मुंहतोड़ जवाब
हाल ही में, बच्ची ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए, जिनमें उसने साफ शब्दों में बताया कि उसका वजन एक बीमारी के कारण बढ़ा है न कि किसी आलस या लापरवाही की वजह से। गुनीत ने खुलासा किया कि वह नेफ्रोटिक सिंड्रोम नाम की एक किडनी से जुड़ी बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी के चलते उसे लंबे समय तक स्टेरॉयड दवाइयां लेनी पड़ी, जिससे शरीर में सूजन आई और वजन बढ़ गया।

गुनीत ने बताई पूरी कहानी
अपने पहले वीडियो में गुनीत ने बताया कि जब वह बहुत छोटी थी, तब उसकी नानी ने उसके लक्षण सबसे पहले पहचाने थे। इसके बाद परिवार को इलाज के लिए कई अस्पतालों के चक्कर काटने पड़े, लेकिन शुरुआत में उन्हें सही इलाज नहीं मिल पाया। उसकी मां शुरू में स्टेरॉयड दवाओं को लेकर चिंतित थीं, मगर बाद में डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने इलाज शुरू करवाया।

वीडियो को कई बार देखा जा चुका है
दूसरे वीडियो में गुनीत ने आम भाषा में नेफ्रोटिक सिंड्रोम के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह बीमारी इलाज से ठीक की जा सकती है। उसने यह संदेश भी दिया कि बीमारी को लेकर शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। गुनीत के दोनों वीडियो उसके इंस्टाग्राम हैंडल @gunit_banga से पोस्ट किए गए हैं और अब तक उन्हें 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इन वीडियो ने कई लोगों का दिल छू लिया। सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स ने उसका समर्थन किया और ट्रोल करने वालों की आलोचना की। किसी ने लिखा, “इतनी छोटी बच्ची को अपनी बीमारी बतानी पड़ रही है, सिर्फ इसलिए क्योंकि लोग उसे ट्रोल कर रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने कहा, “वो सिर्फ एक बच्ची है, तुम उसे ट्रोल कर रहे हो?” गुनीत को हिम्मत और प्यार से भरे हजारों कमेंट्स मिले। कई लोगों ने लिखा, “गुनीत, तुम्हें और ताकत मिले।”

Back to top button